अजय सूर्यवंशी, जशपुर. जिले के बगीचा थाना क्षेत्र के कुरडेग गांव में ईसाई धर्म के कुछ लोग इलाज के नाम पर चंगाई सभा करा रहे थे. इस दौरान ग्रामीणों ने चंगाई सभा कर धर्मांतरण करा रहे मिशनरियों को पकड़कर पुलिस को सूचना दी. वहीं ग्रामीणों की सूचना पर कुरडेग गांव पहुंचकर पुलिस ने आधा दर्जन मिशनरियों पकड़कर थाने लाई. साथ ही ग्रामीणों को भी बयान लेने के दिन भर से भूखे प्यासे बच्चों के साथ बैठे हुए हैं.

बता दें कि, इस मामले में पुरुषों के साथ महिलाएं और बच्चों को भी बयान के नाम पर रात के 10 बजे तक भूखे प्यासे थाने में पुलिस ने बिठा रखा है. ग्रामीणों का आरोप है कि, बगीचा थाना प्रभारी जगसाय पैंकरा उनके साथ दुर्व्यवहार भी किया है. साथ ही यह भी कहा कि, रात के 10 बज गए हैं, छोटे-छोटे बच्चे भूखे प्यासे बैठे हैं. लेकिन अभी तक जांच ही चल रही है. बारी-बारी करके हम लोगों को बुलाया जा रहा है. जब तक कार्रवाई नहीं होगी तब तक हम थाने में ही बैठे रहेंगे.

वहीं ग्रामीणों की सूचना पर जब लल्लूराम डॉट कॉम का रिपोर्टर थाने पहुंचा तो थाना प्रभारी जगसाय पैंकरा अंदर बैठे मिशनरियों का फोटो वीडियो बनाने से मना कर दिया. साथ ही थाना प्रभारी ने कहा, थाना है रात हो या दिन यहां भिड़ तो रहती ही है, इसमें कौन सी नई बात है. आपको जो छापना है छापिए मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता. हम अपने हिसाब से कार्रवाई करेंगे. साथ ही बगीचा के प्रभारी एसडीओपी संदीप मित्तल ने बताया कि, अभी इस मामले में पूछताछ की कार्रवाई चल रही है.