CG News : टुकेश्वर लोधी, आरंग. आरंग तहसील के गुल्लू गांव में विद्युत उपकेंद्र निर्माण के लिए आबंटित जमीन को लेकर विरोध शुरू हो गया है. छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर ट्रांसमिशन कंपनी लिमिटेड को आवंटित 20.97 हेक्टेयर सरकारी भूमि के विरोध में ग्रामीणों ने शुक्रवार को आरंग-खरोरा मुख्य मार्ग ब्लॉक कर दिया. इस दौरान वह जिला प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं. उनका कहना है कि गांव वालों को कोई फायदा नहीं होगा, जबकि चारागाह की समस्या खड़ी हो जाएगी.


जानकारी के मुताबिक, सरकार ने छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर ट्रांसमिशन कंपनी लिमिटेड की मांग पर 400/220 KV उपकेंद्र निर्माण के लिए 50 एकड़ से अधिक जमीन स्वीकृत की है. इस आदेश के विरोध में ग्रामीण सड़क पर उतर आए हैं, जिसमें बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल हुईं हैं. वह किसी भी स्थिति में गांव की जमीन को नहीं देने के लिए अड़े हुए हैं.
मौके पर पहुंचे तहसीलदार और टीआई
चक्काजाम की सूचना पर नायब तहसीलदार और थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे हैं. वह ग्रामीणों को समझाने की कोशिश कर रहे हैं. वहीं चक्काजाम के कारण वाहनों की लंबी कतार लग गई है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें


