राम कुमार यादव, सरगुजा. जिले के बतौली में खुलने वाले मां कुदरगढ़ी स्टील प्लांट को जल्द खोलने के समर्थन में हजारों की संख्या में ग्रामीण सरगुजा कलेक्टर के पास पहुंचे. जहां ग्रामीणों ने सरगुजा कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर जल्द प्लांट खोलने की मांग की है.
बता दें कि, बतौली में खुलने वाले मां कुदरगढ़ी स्टील प्लांट का कुछ लोग विरोध करते भी नजर आ रहे हैं. वही हजारों की संख्या में प्लांट खोलने के समर्थन में ग्रामीण अंबिकापुर पहुंचकर सरगुजा कलेक्टर को ज्ञापन देकर जल्द से जल्द खोलने की मांग कर रहे हैं.
वहीं प्लांट के समर्थन में पहुंचे ग्रामीणों का मानना है कि, विरोध इसलिए हो रहा है क्योंकि शासकीय भूमि में लोग कब्जा जमाए बैठे हैं. यदि प्लांट खुलता है तो शासकीय भूमि कब्जाधारियों के हाथ से चली जाएगी, जिस कारण कुछ लोग प्लांट ना खोलने के विरोध में भी है. मामले में सरगुजा कलेक्टर कुंदन कुमार ने ज्ञापन लेकर जल्द ही इस समस्या का निवारण करने का आश्वासन ग्रामीणों को दिया है. साथ ही ग्रामीणों में आपस में शांति बनाए रखने की बात भी कलेक्टर सरगुजा ने कही है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें,
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें .
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक