सत्यपाल राजपूत, रायपुर। कोरोना काल में चिकित्सा सुविधा को आसान बनाने के लिए अम्बेडकर अस्पताल द्वारा वर्चुअल ओपीडी शुरू की गई है. इसे लोगों का अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है. प्रतिदिन सुबह 10.30 से 11.30 बजे तक ओपीडी चलती है. इसमें राजधानी समेत दूर-दराज के लोग मेडिसिन, श्वसन रोग, मनोरोग, अस्थि रोग और त्वचा रोग के विशेषज्ञों से स्मार्टफोन एवं टेलीफोन के जरिये सीधे परामर्श प्राप्त कर रहे हैं. शुक्रवार को 22 लोगों ने वर्चुअल ओपीडी से जुड़कर वीडियो काल और टेलीफोन के जरिये डॉक्टरों से सलाह प्राप्त की.

फॉलोअप के लिए भी जुड़ रहे

वर्चुअल ओपीडी में शुक्रवार को कुछ ऐसे लोग भी फॉलोअप के लिये जुड़े जो पहले दिन वीडियो काल के माध्यम से परामर्श प्राप्त कर चुके थे. इनमें से एक मरीज पारुल शर्मा ने बताया कि दो दिन पहले डॉक्टरों द्वारा बताई गई सलाह को मानकर आज वे अच्छा महसूस कर रही हैं और अभी वर्चुअल ओपीडी में फॉलोअप के लिये उपस्थित हुई है.

ये विशेषज्ञ रहे उपस्थित

वर्चुअल ओपीडी में मरीजों को परामर्श देने के लिए अम्बेडकर अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक एवं अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ. विनित जैन, मेडिसिन से डॉ. डीपी लकड़ा, श्वसन रोग से डॉ. आरके पंडा, मनोरोग से डॉ. सुरभि दुबे तथा त्वचा रोग विभाग से डॉ. मृत्युंजय सिंह मौजूद रहे.

आप ऐसे जुड़ सकते हैं

स्मार्टफोन व इंटरनेट के माध्यम से प्रतिदिन सुबह 10.30 से 11.30 बजे तक ऑनलाइन जुड़कर, वीडियो काल के जरिये अम्बेडकर अस्पताल के विशेषज्ञ डॉक्टरों से स्वास्थ्य संबंधी परामर्श सेवा का लाभ निशुल्क उठा सकते हैं. यदि स्मार्टफोन नहीं है तो दूरभाष नम्बर 07712890073 पर फोन करके वर्चुअल ओपीडी सेवा का लाभ लिया जा सकता है.

वर्चुअल ओपीडी से जुड़ने के नीचे दिये गए लिंक को फ़ॉलो करें:-

Virtual OPD :-

  1. BHIMRAO AMBEDKAR HOSPITAL RAIPUR C.G. Daily(working day)

Time: 10:30 AM

Every day,  10:30 AM to 11.30 AM

Join Zoom Meeting

https://zoom.us/j/94714208087?pwd=VXdZT2VBQ2xzR0tWdW0rL05lS3NwQT09

Meeting ID: 947 1420 8087

Passcode: 123456

Landline Number : 07712890073

इसे भी पढ़े- सीएम भूपेश ने इस जिले में कोविड सेंटर का किया शुभांरभ, वैक्सीनेशन कार्य में तेजी लाने के दिए निर्देश…

इसे भी पढ़े- बड़ी खबर : उपजेल में कोरोना विस्फोट, 15 कैदी मिले संक्रमित, अस्पताल में कराया गया भर्ती

इसे भी पढ़े-  Anushka Sharma और Virat Kohli ने शुरू किया Ketto के साथ कैंपेन, जाने क्या है ये

MK Stalin Took Oath as Tamil Nadu CM; Announces Rs 4000 Covid Compensation, Free Bus Service for Women