पुरुषोत्तम पात्रा, गरियाबंद। कलेक्टर निलेश क्षीरसागर आज टीचर के रूप में दिखे. वे बच्चों से ब्लैक बोर्ड पर गणित के सवाल पूछते नजर आए. दरअसल, कलेक्टर निलेश क्षीरसागर छुरा विकासखण्ड के दौरे पर थे. उनके साथ जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी संदीप अग्रवाल भी मौजूद थे. इस दौरान शासकीय उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय छुरा की शिक्षिका रेणु देवांगन कक्षा दसवीं की गणित विषय का अध्यापन कर रही थी. इस दौरान कलेक्टर ने उनकी पढ़ाने की तकनीक का अवलोकन किया. कलेक्टर ने ब्लैकबोर्ड पर गणित के सवाल बच्चों से पूछे. इस दौरान घातांक के सवाल को समझाया जा रहा था.
कलेक्टर ने भी इसी पाठ से संबंधित प्रश्न पूछे और बच्चों को सवाल हल करने के लिए पर्याप्त समय दिए. इसके बाद उन्होंने विद्यालय भवन का निरीक्षण किया. इसी परिसर में स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल का संचालन किया जा रहा है. कलेक्टर ने परिसर का अवलोकन करते हुए साफ सफाई और भवन को व्यवस्थित करने के निर्देश दिए. उन्होंने शिक्षा अधिकारियों को कहा कि एक सप्ताह के भीतर पूरी तैयारी की जाए और अधूरे निर्माण कार्य को पूरा किया जाए. उन्होंने विद्यालय में सुव्यवस्थित लेब स्थापित करने के निर्देश दिए.
इस दौरान उनके द्वारा शिक्षकों से परिचय लिया गया. साथ ही परिसर और विभिन्न कक्षाओं का भी अवलोकन किया गया. निरीक्षण के बाद कलेक्टर ने बच्चों से दिए गए सवाल का जवाब पूछा. बच्चों ने सही जवाब देते हुए इसे विस्तार से समझाया भी. कलेक्टर ने बच्चों को शाबासी देते हुए उन्हें नियमित तौर पर मुहल्ला क्लास में आने कहा. शिक्षकों को भी मनोयोग से मुहल्ला क्लास संचालित करने के निर्देश दिए. इस दौरान कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने के निर्देश दिए गए.
कलेक्टर ने अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय का भी निरीक्षण किया अनुविभागीय अधिकारी अंकिता सोम ने अनुविभाग के संबंध में जानकारी दी. इस दौरान कलेक्टर ने कई आवश्यक निर्देश दिए. जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी रुचि शर्मा, शिक्षा विभाग के डीएमसी श्याम चंद्राकर, प्राचार्य, शिक्षक शिक्षिका एवं अन्य स्टाफ मौजूद थे.
देखिए वीडियो-
read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक