कोरबा. जिले के सरहदी थाना श्यांग के खिसलारीपारा में शराब के लिए पैसे नहीं दिए तो पति ने पत्नी के साथ विवाद किया. इतना ही नहीं टांगी से पत्नी पर हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया. घटना के बाद आरोपी पति फारर हो गया था, जिसे पुलिस ने जंगल से धरदबोचा.

आरोपी 38 वर्षीय प्रफुल यादव उसकी पत्नी 35 वर्षीय लगनमती और उसका 16 वर्षीय बेटा रामकुमार यादव रविवार की रात 7 बजे खाना खाकर घर में बैठे थे. रामकुमार घर के पास मंडी में सोने चला गया. उसके बाद आरोपी प्रफुल ने अपनी पत्नी लगनमती से शराब पीने के नाम पर पैसे की मांग करने लगा, इसका लगनमती ने विरोध किया. मना करने लगी कि पहले से इतना पी रखे हो और कितना पिओगे, मेरे पास पैसे नहीं है.

पत्नी की बात से आरोपी प्रफुल को गुस्सा आ गया और घर के देव स्थल पर रखे टांगी से उस पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया. लगनमती की चीख पुकार सुनकर पड़ोस में रहने वाला आरोपी का भाई बड़ा भाई अर्जुन यादव और उसकी पत्नी पहुंचे, जिसे देख प्रफुल फरार हो गया. फिर 112 की मदद से तत्काल लगनमती को जिला अस्पताल लाया गया, जहां उसका उपचार जारी है.

घटना की सूचना पर श्यांग चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और घटनाक्रम की जानकारी लेते आरोपी की पतासाजी में जुट गई. देर रात घेराबंदी कर गांव के पास जंगल में आरोपी को धरदबोचा. श्याम थाना प्रभारी अभय बैस ने बताया कि आरोपी को पकड़ लिया गया है. पूछताछ में शराब के लिए पैसे नहीं देने पर टांगी से हमला करना बताया है. आरोपी को जेल भेजने की कार्यवाही की जा रही है.

इसे भी पढ़ें – FIFA World Cup 2022 : अर्जेंटीना से हार के बाद फ्रांस में फैंस हुए हिंसक, गाड़ियाें में की तोड़फोड़, आगजनी की, पुलिस से भी भिड़े

CG में शीतलहर के हालात, मैनपाट में जमे बर्फ : 6-7 डिग्री पहुंचा तापमान, रायपुर में भी 4 डिग्री गिरा पारा, जानिए आने वाले दिनों में कैसा रहेगा मौसम…

गोधन न्याय योजना : CM बघेल आज हितग्राहियों को 5 करोड़ 99 लाख रुपए का करेंगे भुगतान