प्रतीक चौहान. शादी को अभी एक से ड़ेढ़ साल ही पूरे हुए होंगे. पत्नी अपने पति से अलग घर में रहने की जिद्द करती. पति अपने बुजुर्ग माता-पिता के साथ रहना चहता था. बस इसी बात को लेकर अकसर दोनो में विवाद होता और फिर पत्नी ने अपने पति को घर की छत से ढ़केल दिया, जिससे पति की जान तो बच गई, लेकिन डॉक्टरों ने कह दिया है कि अभी पीड़ित कई महीनों तक खड़े नहीं हो सकता है.
आरोपी पत्नी यहीं नहीं रूकी, उसने फिर धमकी दी है कि, इस बार तो वो बच गया. लेकिन अगली बार वो नहीं बचेगा. ये पूरा मामला सूरजपुर के प्रतापपुर थाना क्षेत्र का है. जहां पीड़ित के पिता बनारसी प्रसाद गुप्ता ने अपनी बहू रूचि गुप्ता के खिलाफ थाने में धारा 307 के तहत अपराध दर्ज कराया है.
पति से कहा, छत में चलो कुछ दिखाना है…
पीड़ित के पिता ने पुलिस को बताया है कि उनकी आरोपी बहू रूचि गुप्ता 11 जुलाई की रात करीब 12 बजे अपने पति के घर आने के बाद छत में जाने की जिद्द करने लगी. वो पति को यह कहने लगी कि वे उसे छत से कुछ दिखाना चाहती है. छत में ले जाने के बाद उसने अपने पति को नीचे देखने कहा, चूंकि छत में रेलिंग नहीं थी और अंधेरा था, इसलिए पति ने मोबाइल की टार्च से नीचे देखने की कोशिश की.
इसी बीच पत्नी ने उसे जोर से धक्का मार दिया. जिससे वो छत से नीचे गिर गया और गंभीर रूप से घायल हो गया. डॉक्टरों के मुताबिक अब पति कई महीनों तक खड़े नहीं हो सकता है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक