कवर्धा. पारिवारिक कारण से परेशान होकर युवक घर में फांसी लगाने जा रहा था, जिसे सूचना मिलते ही डायल 112 की टीम ने तुरंत मौके पर पहुंचकर रोका. इसके बाद पुलिस ने युवक को समझाया. यह मामला कवर्धा के वार्ड नंबर 27 का है.

बुधवार को कवर्धा के वार्ड नंबर 27 हनुमान मंदिर के पास परिवारिक कारण के चलते युवक घर का दरवाजा अंदर से लगाकर फांसी लगाने जा रहा था. इसकी जानकारी पत्नी ने डायल 112 की टीम को दी. कॉलर के दिए पते वार्ड नंबर 27 हनुमान मंदिर के पास डायल 112 की टीम गई, जहां मोहल्ले वाले से पूछते पूछते कॉलर के पते पर पहुंचा. कॉलर के पति 30 वर्षीय राम बाबू पिता फागूराम जोशी रस्सी लेकर फांसी लगाने के लिए घर के अंदर घुसा और अंदर से दरवाजा लगा दिया था. डायल 112 और पत्नी ने दरवाजा को तोड़ कर अंदर घुसा और देखा तो युवक साड़ी को मेयार में बांध लिया था और वह फांसी लगाने की कोशिश कर रहा था, जिसे छुड़वाकर बाहर लाया.

डायल 112 की टीम ने गाडी में पति-पत्नी को बैठाकर कोतवाली थाना लाया और अग्रिम कार्यवाही के लिए सुपुर्द किया. पूछताछ में रामबाबू ने पुलिस को बताया कि परिवारिक कारण के चलते वह फांसी लगाने जा रहा था. पुलिस ने इस मामले की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को दी. युवक की जान बचाने में आरक्षक राजेंद्र सिन्हा और चालक भानु टंडन का विशेष योगदान रहा.