सुप्रिया पाण्डेय, रायपुर। प्रदेश में इस साल भीषण गर्मी का अनुमान लगाया गया है. मौसम वैज्ञानिकों की माने तो आने वाले दिनों में और गर्मी बढ़ेगी. लेकिन छत्तीसगढ़ के विभिन्न क्षेत्रों में आज से तीन दिनों में बारिश हो सकती है. पश्चिमी विक्षोभ के असर से कुछ स्थानों में यह संभावना जताई गई है.

रायपुर, दुर्ग और बिलासपुर संभाग के कई हिस्सों में 10, 11, 12 मार्च को बारिश हो सकती है. उत्तर छत्तीसगढ़, उत्तर मध्य में बारिश हो सकती हैं. इसके अलावा तापमान में उतार चढ़ाव की स्थिति बनी रहेगी.

इसे भी पढ़े- VIDEO: मैच हारकर भी जीत गया इंडिया! जब दर्शकों ने कहा फुल पैसा वसूल था मैच, आखिरी समय तक रहा रोमांच 

तापमान को लेकर मौसम वैज्ञानिक एच पी चंद्रा ने बताया कि छत्तीसगढ़ में आने वाले दिनों में गर्मी अधिक बढ़ने की संभावना है इसके साथ ही 10, 11 और 12 मार्च को बारिश की संभावनाएं बन रही है. बारिश की संभावना इसलिए बन रही है क्योंकि विदर्भ के ऊपर हवा का चक्रवात बना हुआ है, बारिश के बाद छत्तीसगढ़ में गर्मी बढ़ने की संभावनाएं बन रही है.

इसे भी पढ़े- बुजुर्ग शिक्षक और उसकी प्रेमिका के खिलाफ पत्नी ने लिखाई रिपोर्ट, दोनों पर लगाए ये गंभीर आरोप

बात करें रायपुर के तापमान की तो रायपुर का तापमान 36 डिग्री दर्ज किया गया है, बारिश होने के बाद छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों के तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी.

तापमान

रायपुर- 36.0

माना एयरपोर्ट- 36.6

बिलासपुर- 37.8

पेंड्रा रोड- 36.1

अम्बिकापुर- 34.4

जगदलपुर- 35.4

दुर्ग- 36.0

राजनांदगांव- 37.0