सुप्रिया पाण्डेय, रायपुर। छत्तीसगढ़ में इस बार पिछले साल के मुकाबले तापमान में ज्यादा बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी. प्रदेश में तामपान बढ़ोतरी की संभावना मौसम विभाग ने जताई है. आने वाले दिनों में बढ़ती गर्मी को देखते हुए मौसम विभाग द्वारा लोगों को सतर्क रखने के लिए जल्द एडवाइजरी जारी करेगी.
मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा का कहना है कि पिछली बार के मुकाबले इस बार गर्मी ज्यादा बढ़ सकती है. तापमान में उतार चढ़ाव की स्थिति बनी रहेगी. आज और कल में तापमान में गिरावट होगी और इसके बाद 4 मार्च से तापमान में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी.
इसे भी पढ़े- गूगल में उपलब्ध फोन पे के कस्टमर केयर से सावधान, फैक्ट्री कर्मचारी हुआ ठगी का शिकार, ऐसे निकाले हजारों रुपए…
इस बार गर्मी ज्यादा बढ़ने की संभावनाएं नजर आ रही है. मार्च के अंतिम सप्ताह में तापमान 40 डिग्री के पार होने की संभावना बन रही है. मई के आखिरी सप्ताह में गर्मी अपनी चरम सीमा पर होगा. जिसके लिए हम एडवाइजरी जारी करने की तैयारी भी कर रहे हैं. पशु पक्षियों, फसलों, व आमजनता का ध्यान रखते हुए एक दो दिनों में जल्द ही एडवाइजरी जारी की जाएगी.
इसे भी पढ़े- पीएम मुद्रा लोन दिलाने का झांसा देकर गरीबों से लाखों की ठगी, महिलाओं ने आरोपी को किया पुलिस के हवाले
पूर्वानुमान के मुताबिक, भारत के विभिन्न राज्यों में से छत्तीसगढ़ व उड़ीसा में पड़ेगी सबसे अधिक गर्मी..