कवर्धा।  कबीरधाम जिले के मध्यम सुतियापाठ जलाशय का पानी अब ग्राम बानो, पिपरटोला होते हुए सहसपुर लोहारा और नयापारा, सोनपुरी, भिनपुरी और तेलाईभाठ तक पहुंचेगा. वन मंत्री मोहम्मद अकबर के प्रयासों से किसानों और समाजसेवी संगठनों की मदद अब रंग लाने लगी है. किसानों और सामाजिक सेवी संगठनों ने श्रमदान कर सुतियापाठ जलाशय के नहर से सहसपुर लोहारा तक पानी लाने के लिए महज 15 दिनों के भीतर ही तीन किलोमीटर की लम्बी नहर तैयार कर लिया है. इस लम्बी नहर को बनो जलाशय से जोड़ते हुए सहसपुर लाहोरा के सबसे बड़े जलाशय मजार टैंड तक पहुंचाया गया है.

किसानों को नहर से मिलेगा 12 महीने पानी

3 किलोमीटर लम्बी नहर निर्माण होने से लगभग 200 हैक्टैयर खेतों पर सिंचाई का क्षमता का विस्तार होगा. इससे क्षेत्र के सैकड़ों किसानों को प्रत्यक्ष लाभ मिलने लगेगा. इससे पहले बानो जलाशय से सिर्फ 65 हैक्टेयर तक सिंचाई होती थी. बरसों पुरानी मांग पुरी होने के क्षेत्र में खेती किसानी और निस्तारी की समस्या का ठोस समाधान भी हो गया है. अब बरसात का पानी खेतो से नदियों में नहीं बहेगा. जल संरक्षण और संवर्धन के क्षेत्र में यह किसान हित में बसे अच्छा काम हुआ है. नहरों के माध्यम से अब तालाबों में पानी पहुंचगा. इससे पानी सुरक्षित होगां,निस्तारी और सिचाई के लिए उपयोग में लाया जा सकेगा. वनमंत्री अकबर ने श्रमदान से निर्माण नहर कार्यों अवलोकन किया और क्षेत्र के किसानों और समाजसेवी संठगनों को इसके लिए बधाई भी दी.

सिंचाई और निस्तारी के लिए ठोस समाधान

सहसपुर लोहारा क्षेत्र के किसानों द्वारा तुतियापाठ मध्यम जलाशय के पानी को नहर के माध्यम से सहसपुर लोहारा और सहसपुर लोहारा से होते हुए तेलाईभाठ तक निस्तारी व सिंचाई के लिए नहर बनाने की मांग बरसों से कर रहे थे. इसके लिए क्षेत्र के किसान लगातार प्रयास भी कर रहे थे, लेकिन उनकी मांग पुरी नहीं हुई. कवर्धा विधायक मोहम्मद अकबर के बनने के बाद क्षेत्र के किसानों में उम्मीद की नई आस जगी.

किसानों ने वनमंत्री व कवर्धा विधायक अकबर के क्षेत्रिय जनसंपर्क के दौरान किसानों ने नहर विस्तार की पुनः मांग की. मंत्री अकबर ने किसानों की बरसो पुरानी मांग और निस्तारी की समस्याओं का समाधान के लिए किसानों और क्षेत्र के समाजसेवी संगठनों की बैठक लेकर इसका ठोस समाधान निकाला गया. क्षेत्र के किसान और समाजेसवी संगठन मंत्री श्री अकबर के बातों से सहमत हुए. महज 15 दिनों के भीतर तीन किलोमीटर लम्बी नहर तैयार कर लिया गया.

क्षेत्र के किसानों के हित में सबसे अच्छा काम

ग्राम पीपरटोला के अंजोर साहू, कली राम साहू, चमरूराम साहू, ग्राम बानों के शंकर पटेल, सरंपच सुरेश पटेल, बाक पटेल,रामचन्द्रपटेल नवापारा, भरत वर्मा तिलाईभाठ, भगवान सिंह बांधाटोला, पार्षद प्रतिनिध गंगदेव, मुखीराम साहू, रम्हू साहू, जीवन साहू धुनलाल साहू और अुनज साहू सहित क्षेत्र के किसानों ने कहा कि सुतियापाठा का पानी को सहसपुर लोहारा से तिलाईभाठ तक पहुंचाने को काम हुआ है.  वह किसानों के हित में सबसे बड़ा काम है.

किसानों ने कहा कि गर्मी के मौसम में ग्राम बानो, पिपरटोला, छोटूपारा, सहसपुर लोहारा, नवागाव, सोनपुरी, भिनपुरी, तिलाईभाठ में निस्तारी की बहुत समस्या होती थी. अब नहर के माध्यक से पानी खेतो और तालाबों तक पहुंचेगा. बरसात का पानी नहर के माध्यम से जो नदियों में बहता था, वह अब गांवों के तालाबों में भरेगा.

देखिए ये वीडियो-

read more- Corona Horror: US Administration rejects India’s plea to export vaccine’s raw material

दुनियाभर की कोरोना अपडेट देखने के लिए करें क्लिक