राजनांदगांव। शहर के मोतीपुर रामनगर क्षेत्र में रहने वाले वशिष्ठ रामटेके की SI चेतन चंद्राकर ने मदद की है. SI चेतन चंद्राकर ने वशिष्ठ रामटेके को कृत्रिम पैर दिलाई है. जानकारी के मुताबिक वशिष्ठ रामटेके सड़क हादसे का शिकार हो गए थे. हालात इतने खराब हुए कि पैर काटना पड़ा. इसके बाद वशिष्ठ रामटेके की जिंदगी बद से बदतर होती गई, लेकिन SI ने भगवान बनकर मदद की.
SI चेतन चंद्राकर ने की मदद
मिली जानकारी के मुताबिक वशिष्ठ रामटेके परिवार को कमाकर खिलाता था, लेकिन हादसे के बाद परिवार सड़क पर आ गया. इसके बाद लोगों को इस बात की जानकारी मिली, जिसके परिवार की मदद की गई. चिखली पुलिस चौकी के एएसआई चेतन चंद्राकर ने मामले की तस्दीक करवाई और राहत के तौर पर घर राशन भिजवाया.
कृत्रिम पैर के सहारे चल रहा रामटेके
इसके बाद उसके कृतिम पैर लगाने के लिए एसआई ने समाजसेवी अंजुम अल्वी और नरेंद्र डाकलिया से संपर्क किया, जिसके बाद रायपुर में कृत्रिम पैर लगाने की व्यवस्था की गई. बिना पैर के बैसाखी के सहारे चलने वाला वशिष्ठ रामटेके आज अपने कृत्रिम पैर के सहारे चलकर पुलिस चौकी तक एसआई चेतन चंद्राकर का आभार जताने पहुंचा. उसने पुलिस चौकी पहुंचकर अपने लिए किए गए इस उपकार के लिए एसआई चेतन चंद्राकर और पत्रकारों का धन्यवाद किया.
एसआई चेतन चंद्राकर ने अपनी संवेदनशीलता और मानवता का परिचय देते हुए बिना देर किए वशिष्ट रामटेके की सहायता की, उसके हालात देखकर कुछ लोगों ने वशिष्ट रामटेके को शराब और गांजा बेचने की सलाह भी दे दी थी, लेकिन समय रहते ही एसआई चेतन चंद्राकर वशिष्ट रामटेके तक पहुंच गए. उसकी तत्कालीन समस्याओं का निदान किया, जिससे एक युवा अपराधियों के स्याह अंधेरे में जाने से बच गया. अब कृत्रिम पैर लगने से उसके सामने उम्मीद की किरण दिखाई दे रही है.
SI चेतन चंद्राकर का कहना है कि वशिष्ट रामटेके के लिए हर संभव सहायता की जाएगी, आज उसे अपने पैरों पर चलता देखकर बेहद खुशी हो रही है. चेतन चंद्राकर की मदद से आज वशिष्ठ रामटेके फिर से अपने पैरों पर खड़ा हो गया है, लेकिन अब वह अपनी जीविका चलाने के लिए रोजगार उपलब्ध कराने की गुजारिश कर रहा है, ताकि अपने माता-पिता, पत्नी और अपनी बच्ची का भरण पोषण कर सके.
read more- Corona Horror: US Administration rejects India’s plea to export vaccine’s raw material
दुनियाभर की कोरोना अपडेट देखने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक