CG News : रामकुमार यादव, अंबिकापुर. छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर जिले के मैनपाट में धर्मांतरण की कोशिश की गई है. आरोप है कि महिला आरती मांझी ने जनजाति समुदाय की बच्चियों को प्रलोभन दिया और धर्मान्तरण कराने के इरादे से चर्च लेकर जा रही थी. घटना का वीडियो भी सामने आया है. मामले की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी महिला के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. पूरा मामला कमलेश्वरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम सरभंजा का है.


जानकारी के मुताबिक, रविवार को धर्म रक्षा समिति के संयोजक दिलवर यादव ने ग्रामीणों के साथ मिलकर आरती मांझी नाम की महिला को पकड़ा था. आरोपी महिला ग्राम सरभंजा के मांझी परिवार के 6 बालिकाओं को बरिमा चर्च में बतिस्ता कराने ले जा रही थी, जबकि इसकी जानकारी बच्चियों के परिजनों को भी नही थी.
पुलिस ने शिकायत के बाद नाबालिगों के परिजनों का भी बयान दर्ज किया है. आरोपी महिला के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए छत्तीसगढ़ धर्म स्वतंत्रता अधिनियम की धारा 5(क) तहत अपराध दर्ज किया है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें