पुरुषोत्तम पात्र, गरियाबंद. पेट दर्द का इलाज कराने पहुंची महिला के बच्चेदानी में कैंसर का आरंभिक लक्षण दिखा तो बगैर एक्सपर्ट ओपिनियन के निजी अस्पताल ने ऑपरेशन कर दिया. तबियत बिगड़ी तो एक माह तक अलग-अलग अस्पताल में रेफर करता रहा और अंतत: महिला की मौत हो गई. आदिवासी महिला की मौत के 10 दिन बाद आज परिजनों ने कलेक्टर और एसपी को ज्ञापन देकर दोषियों पर अपराधिक प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई की मांग की.

मैनपुर ब्लॉक के कुल्हाड़ीघाट निवासी भागीरथी मरकाम आज अपने तीन बच्चे, मां और अन्य परिजनों के साथ जिला मुख्यालय पहुंचकर कलेक्टर और एसपी को ज्ञापन सौंप न्याय की मांग की. पीड़ित ने ज्ञापन में 29 वर्षीय पत्नी गैंदी बाई का छुरा के एक निजी अस्पताल में लापरवाही पूर्वक ऑपरेशन करने के कारण मौत होने का आरोप लगाया है. आयुष्मान कार्ड में उपचार शुरू होने के बावजूद नगद भी लिया. परिजनों ने अस्पताल के खिलाफ अपराधिक प्रकरण दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की मांग की है.

महीनेभर में 4 अस्पतालों के कटवाया चक्कर

पति भागीरथी ने बताया कि पेट दर्द की शिकायत पर उसे अप्रैल माह में छुरा के लक्ष्मीनारायण अस्पताल में भर्ती कराया. आरंभिक जांच के बाद उसे अस्पताल ने 8 अप्रैल को भर्ती ले लिया. फिर बच्चेदानी में कैंसर का लक्षण बताकर 12 अप्रैल को ऑपरेशन किया. ऑपरेशन के बाद लगातार गैंदी बाई की तबीयत बिगड़ती गई. इस बीच अस्पताल प्रबंधन अपने संपर्क के रायपुर, खरोरा, महासमुंद के अस्पताल में भेजता रहा. पत्नी दर्द से कराहती रही, इन सभी ने उपचार से हाथ खड़े कर दिए. अस्पताल बदलने से पहले हर बार छुरा निजी अस्पताल आते रहे. फिर 9 मई को गरियाबंद जिला अस्पताल भेजा गया. हालात नाजुक होने के कारण 10 मई को मेकाहारा रेफर किया गया. निजी अस्पताल की लापरवाही की घाव लिए महिला ने मेकाहारा में अंतिम सांस ली. 11 मई को पीड़िता का गांव में अंतिम संस्कार हुआ.

आयुष्मान योजना के बावजूद लाखों का नगद भुगतान कराया

पीड़ित भागरथी के मुताबिक, भर्ती के बाद उसके आयुष्मान कार्ड से जो पैसा निकालना था निकाले. ठीक होने की आस में आने जाने से लेकर इलाज के नाम पर पीड़ित परिवार ने 6 लाख नगद भुगतान किया. गरीब पति इसके लिए बाइक, गहना तक गिरवी रखा.

मृतक गैंदी बाई

लेनी थी एक्सपर्ट की राय, जांच की जा रही : सीएमएचओ

सीएमएचओ गार्गी यदु ने बताया, लिखित ज्ञापन से पहले ही मामले की जांच शुरू कर दी थी. छुरा के लक्ष्मीनारायण अस्पताल पहुंच डिटेल खंगाली जा रही है. आरंभिक जांच में लक्ष्मीनारायण अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही सामने आई है. बच्चादानी में कैंसर के लक्षण के बाद ऑपरेशन से पहले एक्सपर्ट की ओपनियन नहीं लिया गया. ऑपरेशन, भुगतान से लेकर अन्य बिंदुओं पर जांच की जा रही है. रिपोर्ट आने के बाद उच्च अधिकारियों के निर्देशानुसार आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक