दिलशाद अहमद, सूरजपुर। वाहन चेकिंग के दौरान स्कूटी को जब्त करने पर एक महिला पुलिस वालों पर भड़क गई। चालान जमा करने को लेकर दो महिलाओं ने कोतवाली परिसर में घंटों तक हंगामा किया। पूरा मामला सूरजपुर का है।
जानकारी के अनुसार, पुलिस नियमित वाहन चेकिंग अभियान के तहत वाहनों की जांच कर रही थी। इसी दौरान दस्तावेजों की कमी पाए जाने पर एक स्कूटी को जब्त किया गया। पुलिस द्वारा नियमानुसार चालान काटे जाने पर स्कूटी चालक महिला नाराज हो गई और कोतवाली पहुंचकर पुलिसकर्मियों से बहस करने लगी।


महिला चालान की राशि जमा करने को लेकर पुलिस से उलझती रही। देखते ही देखते मामला बढ़ गया और दूसरी महिला भी हंगामे में शामिल हो गई। दोनों महिलाओं का ड्रामा कोतवाली परिसर में घंटों तक चलता रहा, जिससे वहां मौजूद अन्य लोगों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा। इस दौरान पुलिसकर्मी लगातार महिलाओं को समझाइश देते रहे और कानून का पालन करने की बात कहते रहे। काफी देर बाद स्थिति सामान्य हो सकी। पुलिस ने स्पष्ट किया कि वाहन चेकिंग अभियान नियमों के तहत चलाया जा रहा है और नियमों का उल्लंघन करने पर कार्रवाई की जाएगी।
देखें वीडियो –
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें


