CG News: महिला तहसीलदार पर शासकीय भूमि के नामांतरण का आरोप लगा है. इस मामले में कलेक्टर से शिकायत कर जांच और फिर कार्रवाई की मांग की गई है. ये पूरा मामला बैकुंठपुर का है और ये शिकायत तहसीलदार डॉ अमृता सिंह (Dr. Amrita Singh, Tehsildar, Baikunthpur) की कलेक्टर कोरिया से आवेदन ऋषभ साहू नाम के व्यक्ति ने की है. लल्लूराम डॉट कॉम के पास इस मामले के शिकायत की कॉपी भी मौजूद है. यहां Click कर ये खबर भी जरूर पढ़े. (Raipur News:  चढ़ावा का खेल या कुछ और ? रायपुर तहसील में 31 हजार 838 प्रकरण ऐसे जिसमें नहीं है नामांतरण की जरूरत)

 डॉ अमृता सिंह के खिलाफ की गई इस शिकायत में दावा किया गया है कि बैकुंठपुर तहसील के ग्राम आनि स्थित शासकीय भूमि खसरा नंबर 32 को फर्जी अनुमति लगाकर भू-माफियाओं, पटवारी और बैकुंठपुर तहसीलदार के द्वारा बिना बिक्री नामांतरण किया गया है. शिकायत में ये भी दावा किया गया है कि शासकीय भूमि बिक्री में जो चौहद्दी बना है उसमें पटवारी जो वर्तमान में पदस्थ है वह कहते है कि वो उनके द्वारा चौहद्दी नहीं बनाया गया है और न इसमें उनके हस्ताक्षर व सील है. ये पूरा मामला करीब 1.67 हेक्टेयर जमीन यानी 4 एकड़ से अधिक का है. इस मामले में अब कलेक्टर से दोषियों के खिलाफ जांच और फिर कार्रवाई की मांग की गई है.

आप शिकायत पत्र भेजिएः Dr. Amrita Singh

इस मामले में लल्लूराम डॉट कॉम ने बैकुंठपुर तहसीसलदार डॉ अमृता सिंह (Dr. Amrita Singh, Tehsildar Baikunthpur) से उनका पक्ष लेने उन्हें फोन किया. उनका कहना था कि यदि उनके खिलाफ शिकायत हुई है तो आप (लल्लूराम) पहले शिकायत की कॉपी उन्हें भेजे. शिकायत की कॉपी लल्लूराम ने तहसीलदार को भेजी. इसके बाद पुनः थोड़ी देर बाद उन्हें फोन किया. लेकिन दोबारा उन्होंने फोन का जवाब नहीं दिया. खबर लिखे जाने तक उन्होंने इस मामले में अपना पक्ष रखने के लिए मैसेज का भी जवाब नहीं दिया. एक सूत्र ने बताया कि उक्त महिला अफसर अधिकारियों के बीच अपने फोन न उठाने को लेकर काफी सुर्खियों में रहती है.

शिकायतकर्ता द्वारा कलेक्टर से की गई शिकायत