नितिन नामदेव, रायपुर। राजधानी रायपुर के सिद्धार्थ चौक पर स्थित नरैया तालाब किनारे महिला की लाश मिली है. इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है. नरैया तालाब गार्डन पर सुबह घूमने गए लोगों ने महिला की लाश को तालाब किनारे पेड़ से लटका देखा. उन्होंने तत्काल कोतवाली थाना पुलिस को सूचना दी.

सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची. फिलहाल मृत महिला की पहचान नहीं हो सकी है. पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है और मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है. 

फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया और आगे की कहानी में जुट गई है.