रायपुर। महिला बाल विकास पर्यवेक्षक पद के परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया गुरुवार से शुरू हो गई है. 200 में भर्ती के लिए पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी हुआ है. ऑनलाइन आवेदन भरने की अंतिम तिथि 30 दिसंबर है.
महिला एवं बाल विभाग के संचालक दिव्या उमेश मिश्रा ने बताया कि परीक्षा व्यापम द्वारा आयोजित की जाएगी. ऑनलाइन त्रुटि सुधारने की तिथि 31 दिसंबर से दो जनवरी तक है. 23 जनवरी को परीक्षा आयोजित की जाएगी. व्यापम की वेबसाइट https/vyapan.cgstate.gov.in ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.