रायपुर. नगर पालिक निगम रायपुर के मुख्यालय भवन महात्मा गांधी सदन की छत पर 20 ड्रमों में फलदार पौधों का रोपण कर फलों की जैविक खेती का विश्व पर्यावरण दिवस पर शुभारंभ कर दिया गया. महापौर एजाज ढेबर ने नवाचारी कृषक हरिवंष शर्मा की दी गई पद्धति के अनुसार सेबफल के पौधे का रोपण समता कालोनी स्थित गायत्री माता शक्ति पीठ के उपासकों द्वारा गायत्री मंत्र के वैदिक उच्चारण के मध्य सभी फलदार पौधो में रक्षा सूत्र बांधकर उनकी समुचित देखभाल करने का संकल्प लेते हुए किया.
अब रायपुर में भी छत पर सेबफल का पौधा फलित होगा, केंद्र सरकार के राष्ट्रीय नवाचार प्रतिष्ठान अहमदाबाद द्वारा राष्ट्रपति के करकमलों से पुरस्कृत देश के नवाचारी कृषक हरिवंष शर्मा ने एचआरएमएन 99 की पद्धति छत पर सहजता से सेबफल का रोपण करने विगत वर्षो में दी है एवं हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले के निवासी नवाचारी कृषक शर्मा की इस पद्धति से देश के राजस्थान, पश्चिम बंगाल सहित विभिन्न प्रदेशों में छतों पर नागरिको द्वारा सेबफल का रोपण किया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें – विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर ऑनलाइन हुई कार्टून प्रतियोगिता, देश भर के कार्टूनिस्टों ने लिया हिस्सा
महापौर ढेबर ने ने समस्त नागरिकों से अपने घरों में उपलब्धता के अनुसार छत पर या जमीन में कम से कम एक फलदार पौधे का रोपण और अपनी संतान की भांति उनकी देखभाल करने का प्रण लेने का अनुरोध किया. इस अवसर पर महापौर ढेबर, नेता प्रतिपक्ष चौबे सहित सभी एमआईसी सदस्यों ने पूर्व राष्ट्रपति अनिरूद्ध जगन्नाथ के आकस्मिक अवसान पर गहन शोक व्यक्त करते हुए दो मिनट की मौन श्रद्धांजलि अर्पित की.
Read more – India Logs 1.34 Lakh Cases; Steady Decline in Active Cases Observed
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें