CG News : सुदीप उपाध्याय, बलरामपुर. चलगली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम अलका में एक युवक को प्रेम प्रसंग के चलते हाथ रस्सी से बांधकर डंडे से बेरहमी से पीटने का मामला सामने आया था. इस घटना का वीडियो सामने आने के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. शिकायत के बाद थाना चलगली पुलिस ने मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.


जानकारी के अनुसार, ग्राम मुरका निवासी सुभय आयम (22 वर्ष) ने थाना चलगली में रिपोर्ट दर्ज कराई थी. उसने पुलिस को बताया कि 24-25 सितंबर की दरम्यानी रात वह अपनी प्रेमिका से मिलने ग्राम अलका गया था. उसी दौरान गांव के लहन सिंह धुर्वे (46 वर्ष) और रामरुप (30 वर्ष) ने उसे पकड़ लिया. आरोपियों ने युवक के हाथ रस्सी से बांध दिए और फिर डंडे से उसकी बेरहमी से पिटाई की.

युवक ने किसी तरह घटना की जानकारी अपने परिजनों को दी. परिजन उसे लेकर थाना चलगली पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई.प्रार्थी की शिकायत पर थाना चलगली पुलिस ने अपराध क्रमांक 75/2025 दर्ज किया. इस मामले में आरोपियों पर धारा 296, 115(2), 3(5) BNS के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया. पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए दोनों आरोपियों को उनके गांव अलका से ही गिरफ्तार कर लिया.
तालिबानी हरकत बर्दाश्त नहीं : चलगली थाना टीआई
थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपियों के विरुद्ध पृथक से प्रतिबंधात्मक कार्रवाई भी की गई है. पुलिस ने स्पष्ट किया कि इस तरह की तालिबानी हरकत किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
ग्रामीणों ने की घटना की निंदा
गांव में युवक की रस्सी से बांधकर पिटाई की घटना चर्चा का विषय बनी हुई है. लोगों का कहना है कि कानून हाथ में लेकर किसी को इस तरह सजा देना पूरी तरह निंदनीय है. ग्रामीणों ने पुलिस की त्वरित कार्रवाई की सराहना की है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें