रायपुर. आखिरकार शिक्षक संगठनों के दबाव के बाद शनिवार को स्कूल संचालन का समय पूर्व की भांति सुबह 7.30 बजे होगा. व्यावहारिक दिक्कतों को देखते हुए स्कूल शिक्षा मंत्री गजेन्द्र यादव के निर्देश पर लोक शिक्षण संचालनालय ने शिक्षा सचिव को शनिवार को स्कूल का समय 7.30 बजे रखने का प्रस्ताव भेजा है. संभवतः सोमवार को अनुमोदन होने के बाद अधिकृत रूप से आदेश जारी कर दिया जाएगा.

चालू शिक्षा सत्र के लिए शिक्षा विभाग ने अपने शैक्षणिक कैलेण्डर में सालों से शनिवार को स्कूल के समय को लेकर चली आ रही व्यवस्था को बदल दिया था. पूर्व में शनिवार को एक पाली वाले स्कूल सुबह 7.30 बजे से संचालित होते थे. इसमें बदलाव करते हुए स्कूल के समय को सोमवार से शुक्रवार की तरह सुबह 10 बजे से कर दिया. चूंकि शनिवार को बैगलेस डे घोषित किया गया है. लिहाजा इस दिन योग-व्यायाम समेत अन्य खेल एवं शैक्षणिक गतिविधियां संचालित की जाती है. सुबह 10 बजे से स्कूल खुलने की वजह से योग-व्यायाम समेत अन्य व्यवहारिक दिक्कतें बच्चों और शिक्षकों को हो रही हैं.
नया आदेश जारी होगा
शिक्षा मंत्री ने भी शिक्षक संगठन प्रतिनिधियों को शनिवार को स्कूल का समय पूर्ववत रखने का भरोसा दिलाया था. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए थे. जिसके बाद लोक शिक्षण संचालनालय ने एक पाली वाले स्कूलों में समय सुबह 7.30 बजे से 11.30 बजे और दो पाली वाले स्कूलों में हाईस्कूल एवं हायर सेकेण्डरी स्कूल का समय सुबह 7.30 बजे से पूर्वान्ह 11.30 बजे तथा प्राइमरी और मिडिल स्कूल का समय दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक रखने का प्रस्ताव शिक्षा सचिव को भेजा है. प्राप्त जानकारी के अनुसार संभवतः सोमवार को लोक शिक्षण संचालनालय के प्रस्ताव के आधार पर शनिवार को स्कूल संचालन के समय को लेकर नया आदेश राज्य शासन द्वारा जारी कर दिया जाएगा.