राजहरा। एक ब्लैकमेलर ने पहले महिला पर चिकनी चुपड़ी बातों से प्रेम जाल फेंका. जब महिला प्रेम जाल में फंसी गई, तो दोनों रोजाना बातचीत करने लगे. इस तरह प्रेम का नाटक एक साल तक चलता रहा. आरोपी ने मौका देखकर महिला को ब्लैकमेल किया. महिला से तकरीबन साढ़े 5 लाख रुपये ठग लिया. महिला ने तंग आकर राजहरा थाने में शिकायत दर्ज कराई. शिकायत के बाद पुलिस ने ब्लैकमेलर को गिरफ्तार कर लिया.

इस भी पढ़ें: लूट के तीन आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे, मिल सकते हैं कई अहम सुराग…

दरअसल, आरोपी आकाश जायसवाल उर्फ गोल्डी ने पहले बीमार होने का बहाना किया.  इसके बाद महिला से 3 लाख 60 हजार रुपये ले लिया. कुछ दिनों के बाद महिला ने रकम वापस करने की मांग की. तब आरोपी ने महिला की अश्लील तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दी. आरोपी ने इसके बाद फिर 1 लाख 90 हजार रुपये वसूल लिया. इस तरह आरोपी ने साढ़े 5 लाख रुपये और जेवरात ठग लिया.

इस भी पढ़ें: काम के दौरान पैर फिसलने से बिल्डिंग से गिरा इलेक्ट्रिशियन, मौके पर मौत…

पुलिस कार की करेगी जब्ती

आरोपी ने महिला से लिए सोने के जेवरात को 50 हजार रुपये में ICICI बैंक में गिरवी रख दिया था, जिसे बैंक के लॉकर से बरामद किया गया है. आरोपी ने महिला से लिए रकम से कार भी खरीदी थी, जिसकी कीमत 4 लाख 50 हजार रुपये बताई जा रही है. पुलिस जल्द ही कार की जब्ती करेगी.

वीडियो कॉल के दौरान ली अश्लील फोटो

महिला का कहना है कि आरोपी ने वीडियो कॉल के दौरान अश्लील फोटो ली थी. इतना ही नहीं आरोपी फोटो वायरल करने की बार-बार धमकी देता था. जान से मारने की धमकी भी देता था.

पीड़िता के रिपोर्ट के बाद कार्रवाई

पीड़िता ने बताया कि आरोपी उसे गंदी-गंदी गाली गलौज करता था. महिला की रिपोर्ट पर राजहरा पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज की. इसके बाद आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की है.