प्रदीप गुप्ता, कवर्धा। जिले के दशरंगपुर पुलिस चौकी की टीम ने नकली नोटों के नेटवर्क पर बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार कर उसके पास से 500 रुपये के 15 नकली नोट बरामद किए हैं। प्रारंभिक जांच में इस गिरोह का ओडिशा से कनेक्शन सामने आया है।]


जानकारी के अनुसार, आरोपी युवक नकली नोटों को बाजार में खपाने की फिराक में घूम रहा था। इस बीच मुखबिर से मिली सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने उसे दबोच लिया। जब उसकी तलाशी ली गई तो 500 रुपये के 15 नकली नोट बरामद हुए।
पूछताछ में युवक ने खुलासा किया कि वह ओडिशा के नकली नोट नेटवर्क से जुड़ा हुआ है। बरामद नोटों को पुलिस ने फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिया है। फिलहाल आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें