टुकेश्वर लोधी, आरंग। आरंग थाना क्षेत्र के ग्राम बैहार में आज सुबह एक युवक ने ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली. मृतक का बायां हाथ कटकर ट्रैक के बाहर पड़ा था. घटना की सूचना के बाद आरंग पुलिस मौके पर पहुंच गई है.
जानकारी के अनुसार, मृतक ग्राम बैहार निवासी टोमनलाल साहू पिता बिसाहू राम साहू (उम्र 34 वर्ष) आज सुबह 6 बजे अपने घर से खेत जाने के लिए निकला था. काफी देर बाद जब टोमनलाल साहू घर नहीं आया, तब घरवालों ने आस-पास पता किया. इसी बीच कुछ ग्रामीणों को रेलवे ट्रैक पर लाश दिखी.
ग्रामीणों ने इसकी सूचना तत्काल डायल 112 को दी. जिसके बाद लाश की पहचान टोमन लाल साहू के रूप में हुई. ट्रेन में कटने से मृतक का बायां हाथ कटकर ट्रैक के बाहर पड़ा था. परिवार वालों के अनुसार मृतक टोमन लाल की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी. इसी के चलते आत्महत्या करने की आशंका जता रहे है. फिलहाल आरंग पुलिस मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है.