रायपुर. छत्तीसगढ़ प्रदेश युवा कांग्रेस द्वारा रायपुर उत्तर विधानसभा उपाध्यक्ष नवाज ख़ान के नेतृत्व में शुक्रवार को केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का पुतला दहन किया. युवा कांग्रेस का कहना है कि, देश की संसद में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के झूठ बोलने और राहुल गांधी पर झूठे बेबुनियाद आरोप लगाने के विरोध में स्मृति ईरानी का पुतला दहन कर विरोध प्रदर्शन किया.
युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष नवाज़ ख़ान ने कहा कि महिलाओं ने स्मृति ईरानी को अपना जनप्रतिनिधि बनाकर देश की संसद भेजा. लेकिन स्मृति ईरानी ने मणिपुर की महिलाओं पर हो रहे जघन्य अपराध पर एक शब्द नहीं बोला. हम स्मृति ईरानी से इस्तीफ़े की मांग करते हैं. इस प्रदर्शन में प्रदेश सचिव रुचिर दुबे, प्रदेश सचिव अभिषेक कसार, रायपुर शहर युवा कांग्रेस अध्यक्ष भक्कु कश्यप, उत्तर विधानसभा उपाध्यक्ष हैदर अली, उत्तर विधानसभा महासचिव अब्दुल मलिक ख़ान, जावेद ख़ान, लोकेश जंघेल, शोएब, इनायत अली आदि उपस्थित थे.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें