CG News : प्रमोद निर्मल, मोहला-मानपुर. छत्तीसगढ़ से महाराष्ट्र को जोड़ने वाले बालोद जिले के झलमला से महाराष्ट्र सीमा पर स्थित मोहला-मानपुर जिले के ग्राम कोहका तक नेशनल हाइवे की बदहाल स्थिति को लेकर युकां ने अनोखा विरोध दर्ज कराया. गुणवत्ताहीन हाइवे निर्माण के खिलाफ विरोध दर्ज कराने के लिए युवा कांग्रेसियों ने मानपुर के बस स्टैंड मे नेशनल हाईवे 930 के किनारे गुणवत्ता विहीन निर्माण को दर्शाता फ्लैक्स लगा दिया है. फ्लैक्स में नव निर्मित सड़क में हुए जगह-जगह गड्ढों-दरारों, क्षतिग्रस्त पुलों समेत सड़क की तमाम दुर्दशा की तस्वीरें हैं.

यही नहीं फ्लैक्स में केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी का कार्टून भी प्रदर्शित किया है. ये फ्लैक्स जहां आम लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है, वहीं लोग हाइवे निर्माण की दुर्दशा पर निर्माण एजेंसी, नेशनल हाईवे डिपार्टमेंट और शासन-प्रशासन की तीखी आलोचना भी करते नजर आ रहे हैं.

फ्लैक्स का किया उद्घाटन

जनपद पंचायत मानपुर के उपाध्यक्ष देवानंद कौशिक के नेतृत्व में युवा कांग्रेसियों ने उक्त फ्लैक्स से पर्दा हटाकर उद्घाटन किया. वहीं जनता के बीच फ्लैक्स को प्रदर्शित कर अपना विरोध दर्ज कराया.

बता दें कि विगत दो वर्षों से जारी नेशनल हाईवे निर्माण में कथित तौर पर गुणवत्ता विहीन निर्माण और निर्माण एजेंसी की लापरवाहियां सामने आती रहीं है. जिसके विरोध में पूर्व में स्थानीय ग्रामीणों और कांग्रेसियों ने कई बार धरना प्रदर्शन और चक्काजाम किया है. हाल ही कांग्रेसियों ने हाइवे में चक्काजाम करने के दौरान प्रोजेक्ट मैनेजर ने समय पर बेहतर निर्माण पूर्ण कराने का आश्वाशन दिया गया था.