लक्ष्मीकांत बंसोड़, बालोद। जिले के डौंडी थाना क्षेत्र के चिखली गांव में एक युवक की तालाब में डूबने से मौत हो गई. घटना से इलाके में सनसनी फैल गई. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है. बताया जा रहा है कि तालाब में नहाने के दौरान युवक की मौत हो गई.
जानकारी के मुताबिक, मृतक दशरथ यादव पिता छबि लाल यादव उम्र 45 वर्ष निवासी चिकली थाना डोंडी गायों को चराने का काम करता था और शनिवार को तालाब में नहाने गया था. जहां नहाने के दौरान मिर्गी आई और वह तालाब में डूबकर मर गया. देर रात पुलिस को इसकी सूचना दी गई, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. अधिक रात होने के चलते पोस्टमार्टम नहीं हो सका. इस वजह से शव मरच्यूरी में रखवाकर पुलिस जांच में जुट गई है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक