अभिषेक मिश्रा, धमतरी. नेशनल हाईवे पर भाठागांव के पास आज कार और बाइक की भिड़ंत में बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर कार में तोड़फोड़ कर चक्काजाम किया. आधा घंटा बाद मामला शांत होने पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार दोपहर लगभग 2 बजे नेशनल हाईवे पर भाठागांव का युवक विनय बंजारे 21 वर्ष पिता सुरेश बंजारे अपनी बाइक से कुरूद की ओर से आ रहा था. भाठागांव ढाबा के पास क्रॉसिंग पार कर रहा था, इसी दौरान अभनपुर की ओर से आ रही कार CG 05 AN 7766 ने ठोकर मार दी, जिससे मौके पर ही विनय की मौत हो गई.
हादसे की खबर लगते ही गांव के युवक बड़ी संख्या में घटना स्थल पहुंचे और युवक की मौत से आक्रोशित होकर कार में तोड़फोड़ करते हुए सड़क पर ही डटे रहे, जिससे चक्काजाम की स्थिति बन गई. सूचना पर कुरुद पुलिस मौके पर पहुंची, जिन्हें युवाओं के आक्रोश का सामना करना पड़ा, जिससे माहौल तनावपूर्ण हो गया था. लगभग आधा घंटा बाद मामला शांत होने के बाद पुलिस ने शव को उठाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक