रायपुर। कोरोना महामारी और लॉकडाउन में भी फुलझर ब्लड फाउंडेशन छत्तीसगढ़ के सदस्य निरन्तर अपना समय और सेवा दे रहे हैं. जरूरतमंद लोगों के लिए निःशुल्क और तत्परता के साथ ब्लड की व्यवस्था कर रहे हैं. वैक्सीनेशन से पहले क्षेत्र के युवा रक्तदान कर लोगों की जान बचाने में अहम भूमिका निभा रहे हैं.

वैक्सीनेशन से पहले रक्तदान कारगर

समिति के संचालक सूरज प्रधान ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से क्षेत्र में 18 वर्ष से अधिक वर्ग के युवाओं और युवतियों को वैक्सीन लगाना प्रारंभ हो गया है, जिसके बाद क्षेत्र के जागरूक युवा फुलझर ब्लड फाउंडेशन छत्तीसगढ़ के माध्यम से वैक्सीन से पहले जरूरतमंदों के लिए स्वैच्छिक रक्तदान करने में बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं. समाज के लिए यह बहुत ही अच्छी ख़बर है कि कोरोना वैक्सीनेशन से पहले क्षेत्र के युवा रक्तदान कर लोगों की जान बचाने में अहम भूमिका निभा रहे हैं.

“वैक्सीन से पहले रक्तदान” एक अभियान
फाउंडेशन के सदस्य भेषज साहू ने कहा कि पिछले महीने फुलझर ब्लड फाउंडेशन छत्तीसगढ़ द्वारा सोशल मीडिया में “वैक्सीन से पहले रक्तदान” एक अभियान चलाया था, जिसका नतीजा आज यह है कि आज जरूरतमंद लोगों को रक्तदाता आसानी से मिल रहे हैं. पिछले सप्ताह 24 रक्तवीरों ने रक्तदान किया है. फाउंडेशन के संचालकों द्वारा रक्तदाताओं का आभार व्यक्त किया और शुभकामनाएं भी दी.

इनसे करें संपर्क
अगर कोई भी व्यक्ति छत्तीसगढ़ के कहीं भी वैक्सीनेशन से पहले रक्तदान करना चाहते हैं, तो फाउंडेशन के सदस्य कमलेश चौधरी – 9098755849, खेमराज डड़सेना – 7000320708 इनसे संपर्क कर सकते हैं.

read more- Corona Horror: US Administration rejects India’s plea to export vaccine’s raw material

दुनियाभर की कोरोना अपडेट देखने के लिए करें क्लिक