सत्यपाल राजपूत, रायपुर। सरदार बलबीर सिंह जुनेजा इनडोर स्टेडियम में रायपुर स्मार्ट सिटी लि. और रायपुर नगर पालिक निगम ने अस्थाई कोविड अस्पताल बनाया है. इस कोविड अस्पताल में भर्ती मरीजों को CCTV कैमरे की मदद से घर बैठे अब देख सकते हैं. महापौर एजाज ढेबर ने इस सुविधा के संबंध में जानकारी दी है. इसके लिए यूट्यूब चैनल के लिंक पर जाकर मोबाइल फोन या लैपटॉप के जरिए लाइव स्ट्रीमिंग वीडियो देखने की व्यवस्था की गई है.

 कोविड अस्पताल का हाल देखें

इस अस्थाई कोविड अस्पताल में इस समय 71 कैमरे लगाए गए हैं, जिनके जरिए मरीजों की देखभाल चिकित्सकों की टीम द्वारा की जा रही है. CCTV की मदद से मरीजों की स्थिति, उनकी आवश्यकताओं के साथ ही विशेषज्ञ डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ की सेवाओं की जानकारी भी इसके माध्यम से लाइव मिल रही है. डॉक्टर्स की टीम नियंत्रण कक्ष के कैमरे से मिल रहे फुटेज के आधार पर मरीजों से निरंतर संपर्क बनाए रखते हैं. साथ ही डॉक्टर से संपर्क के लिए हर वार्ड में इंटर कॉम की सुविधा भी दी गई है.

71 CCTV कैमरों को यूट्यूब से किया गया लिंक

एजाज ढेबर बताया कि लाइव स्ट्रीमिंग के लिए 24 HD कैमरे से फीड ली जा रही है, जिसके माध्यम से यूट्यूब चैनल के लिंक पर जाकर परिजन घर बैठे इस अस्पताल के वार्ड में भर्ती मरीज को देख सकेंगे. इसके लिए हर 10 सेकेंड में अलग-अलग वार्ड के 4 फ्रेम में लगातार दिखाई देते हैं, जो वार्ड से प्राप्त तस्वीरों को स्क्रीन पर प्रदर्शित करते हैं. इसके अलावा वार्ड चिकित्सकों के कक्ष से निरंतर अपडेटेड तस्वीरें भी लाइव मिलती है.

लाइव देखने के लिए करें क्लिक- https://youtu.be/7m-bonTykks

गौरतलब है कि रायपुर स्मार्ट सिटी लि. और नगर निगम ने मात्र 4 दिनों में इस स्टेडियम को अस्थायी कोविड अस्पताल में बदलकर सभी सुविधाओं से लैस किया है. यहां 360 विस्तार के साथ ही ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, ऑक्सीजन लाइन वेड के अलावा वेंटिलेटर की व्यवस्था भी है. मरीजों को फल, अंडे और भोजन की नि:शुल्क सुविधा के साथ मरीजों के मनोरंजन की व्यवस्था भी की गई है.

हैदराबाद और राजधानी रायपुर के विशेषज्ञ डॉक्टर और सेवाएं भी मेडिकल स्टाफ सहित नगर निगम और रायपुर स्मार्ट सिटी की टीम यहां 24 घंटे सेवाएं दे रही है.

read more- Corona Horror: US Administration rejects India’s plea to export vaccine’s raw material

दुनियाभर की कोरोना अपडेट देखने के लिए करें क्लिक