रायपुर। नगरीय निकाय चुनाव में कहीं कोई गड़बड़ी न हो, शांतिपूर्ण मतदान के बीच कहीं कोई प्रशासन पर दाग न लगे इसके लिए तमाम आला अधिकारी परदे के पीछे से पल-पल की खबर लेते रहे. लेकिन जब जरूरी हुआ तो कलेक्टर, संभागायुक्त और आईजी जैसे वरिष्ठ अधिकारियों ने खुद मैदान में उतरकर मोर्चा संभाला. यह भी पढ़ें : लोकतंत्र की खूबसूरत तस्वीर : तीन पीढ़ियों के 28 सदस्यों ने किया मतदान, लोगों से की वोट करने की अपील
धमतरी के आमापारा पोलिंग बूथ में भीड़ बढ़ने की वजह से बार-बार विवाद की स्थिति बन रही थी. शिकायत आने पर कलेक्टर नम्रता गांधी मौके पर पहुंची और पार्षद प्रत्याशियों के साथ बूथ के करीब तमाम अवांछित लोगों को हटाया. कलेक्टर की कवायद से चंद पलों में बूथ का नजारा बदल गया. इस पर मौजूद लोग कलेक्टर को धन्यवाद देते नजर आए.
संभागायुक्त-आईजी ने देखी केंद्रों की व्यवस्था
वहीं दूसरी ओर अंबिकापुर में चुनाव के दौरान कोई अप्रिय स्थिति निर्मित न हो इसके लिए संभागयुक्त नरेन्द्र दुग्गा एवं आईजी अंकित गर्ग ने अम्बिकापुर नगरीय क्षेत्र के मतदान केंद्र क्रमांक 75, 76, 77 सहित 13 केंद्रों का निरीक्षण किया. उन्होंने मतदान कार्यों से लेकर सुरक्षा सहित अन्य व्यवस्थाओं का अवलोकन कर संबंधित अधिकारियों को स्वतंत्र, निष्पक्ष व शांतिपूर्ण मतदान के लिए निर्देश दिए.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें