पवन दुर्गम, बीजापुर। नक्सलियों ने एक बार फिर कायराना करतूत को अंजाम दिया है. इलाके में लाल आंतक की दहशत फैलाने के लिए JCB और ट्रैक्टर को आग के हवाले कर दिया है. नक्सली इसके पहले भी कई मर्तबा निर्माण कार्य में लगे मशीनों को जलाकर राख कर चुके हैं.

इसे भी पढ़ें:  चेंबर चुनाव: जय व्यापार पैनल को मिली एक तरफा जीत, ये बने मंत्री और उपाध्यक्ष

ताबाड़तोड़ कार्रवाई से नक्सलियों में बौखलाहट

दरअसल, बीजापुर इलाके में नक्सली पुलिस विभाग और जवानों की ताबाड़तोड़ कार्रवाई से बौखलाए हुए हैं. इससे अब नक्सली आम लोगों और ठेकेदारों को नुकसान पहुंचाने में लगे हैं. तोयनार से लगे फरसेगढ़ मार्ग पर नक्सलियों ने गाड़ियों में आग लगाई है. पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है.

इसे भी पढ़ें:  छग पुलिस विभाग में नौकरी को लेकर फैलाई जा रही अफवाह, सख्त कार्रवाई के निर्देश

जेसीबी और ट्रैक्टर में आग लगाई

मिली जानकारी के मुताबिक नक्सलियों ने मोरमेड गांव में जेसीबी और ट्रैक्टर में आग लगाई है. तोयनार से फरसेगढ़ मार्ग परकी की वारदात है. जियो केबल लाइन की खुदाई के बाद मोरमेड के पास गाड़ियां खड़ी थी. तभी नक्सलियों ने कायराना करतूत को अंजाम दिया. एसपी कमलोचन कश्यप ने वारदात की की पुष्टि की है.

READ MORE: Actor-Politician Jaya Bachchan Condemns Uttarakhand CM Statement on ‘Ripped Jeans’

नक्सलियों ने दूसरी घटना को दिया अंजाम

बता दें कि जिले में एक दिन में नक्सलियों ने दूसरी घटना को अंजाम दिया है. सुबह आरक्षक सन्नू पुनेम की हत्या के बाद शव को पोन्दुम सड़क पर डाला गया था. आरक्षक को शनिवार को अपहरण कर लिया गया था. नक्सलियों की तलाश पुलिस कर रही है. नक्सली इस तरह के कई बार नापाक वारदात को अंजाम दे चुके हैं. पुलिस लगातार सर्चिंग अभियान चला रही है.

READ MORE: Corona Update: India records more than 40k cases in a single day; creates lockdown situation