कमलेश शर्मा, कोरिया। छत्तीसगढ़ की कोरिया पुलिस ने ऑनलाइन सट्टे (online betting) के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने रायपुर से बड़े खाईवाल विनय अग्रवाल को गिरफ्तार किया है. बता दें कि विनय अग्रवाल के खिलाफ कोरिया में राज्य शासन के जुआ एक्ट के तहत केस दर्ज था. जिसपर कोरिया पुलिस की स्पेशल टीम ने कार्रवाई करते हुए आरोपी विनय अग्रवाल को राजधानी रायपुर से गिरफ्तार कोरिया पहुंची गई है.
इस मनमाले में आरोपी से पुलिस पूछताछ कर रही है. जल्द ही ऑनलाइन सट्टा मामले में और भी कड़ियां खुल सकती है और इससे जुड़े अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी हो सकती है.
जानकरी के अनुसार, कोरिया जिले के पटना थाने में विनय अग्रवाल के खिलाफ जुआ प्रतिषेध एक्ट की धारा 6, 7, 8 और भादवि की धारा 109 के तहत 21 जून को केस दर्ज किया गया था. इस मामले में कार्रवाई करते हुए कोरिया पुलिस ने खाईवाल विनय अग्रवाल को रायपुर से गिरफ्तार किया है. आरोपी को कोरिया लाने के बाद पुलिस उससे पूछताछ कर रही है.
इस संबंध में कोरिया एसपी त्रिलोक बंसल ने बताया कि अभी इस मामले में कुल 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है. साथ ही लगभग एक करोड़ के लेनदेन की जानकारी मिली है. कोरिया पुलिस पूरे मामले में विनय के मोबाइल फोन और बैंक खातों की जांच शुरू कर दी है. पुलिस टीम गिरफ्तारी के बाद ही आरोपी से फोन जब्त कर पूछताछ में जुटी हुई थी. आरोपी के संपर्क में कौन-कौन लोग हैं. ऑनलाइन सट्टे के व्यापार में अन्य सहयोगी कौन थे. सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है. इस मामले में अभी और गिरफ्तारियां हो सकती हैं.
Threads App पर lallluram.com को फॉलो करने के लिए https://www.threads.net/@lalluramnews इस लिंक पर क्लिक करें, ताकि आपको देश दुनिया की पल-पल की खबरें मिलती रहेंगी.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें