पवन दुर्गम,बीजापुर। राज्यभर के पंचायत सचिव संघ अपनी संविलियन की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है. सचिवों के हड़ताल पर जाने की वजह से कामकाज पूरी तरह से प्रभावित है. यही वजह है कि बीजापुर में जिला प्रशासन ने 170 पंचायतों में वैकल्पिक सचिवों की नियुक्ति कर दी. इस नियुक्ति को लेकर अब विरोध के स्वर उठने लगे हैं.

पंचायतों में वैकल्पिक सचिवों की नियुक्ति किए जाने से कर्मचारी संघ नाराज हो गया है. छत्तीसगढ़ आंतरिक लेखा परीक्षण एवं करारोपण अधिकारी संघ के प्रांतअध्यक्ष प्रकाश शुक्ला ने पंचायत विभाग को पत्र लिखकर इस पर विरोध जताया है. पत्र के जरिए कहा गया है कि जिन अधिकारियों को सचिव का दायित्व दिया गया है, उन्हें कार्य से मुक्त रखा जाए. यदि सचिव का दायित्व सौंपा जाता है, तो संघ आंदोलन करने को बाध्य होगा.

इस संबंध में उप संचालक पंचायत गीत सिन्हा ने बताया कि शासन के आदेशानुसार सचिवों की वैकल्पिक व्यवस्था की गई है. छत्तीसगढ़ पंचायत राज अधिनियम 1993 की धारा 69(4) के तहत शासन के आदेश का पालन किया है.

इसे भी पढ़ें- पंचायत सचिव ने आत्मदाह की दी चेतावनी, इधर जिला प्रशासन ने सचिवों की कर दी वैकल्पिक नियुक्ति, देखें आदेश 

बता दें कि छत्तीसगढ़ में 10 हजार 560 पंचायत सचिव हड़ताल पर हैं. जिसके चलते सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में दिक्कतें आने लगी हैं. इसी के चलते बीजापुर जिला प्रशासन ने शुक्रवार को एक आदेश जारी कर 170 पंचायतों में वैकल्पिक सचिवों का आदेश जारी किया था. जिसका विरोध हो रहा है.

इसे भी पढ़ें- तालियों की गड़गड़ाहट, फूलों की माला और नृत्य-संगीत के साथ हुई कोरोना वैक्सीनेशन की शुरुआत, जानिए जिलों में किसे लगाया कोरोना का पहला टीका…