CG CRIME NEWS : दुर्ग. ऑनलाइन महादेव सट्टा एप से जुड़े लोगों पर लगातार दुर्ग पुलिस कार्रवाई कर रही है. पुलिस ने यूपी के ग्रेटर नोएडा में संचालित महादेव सट्टा एप के पैनल को पकड़ा है. महादे एप के 9 ऑपरेटरों को रंगेहाथ सट्टा लगवाते गिरफ्तार किया गया है. इनके पास से 3 लैपटॉप, 15 मोबाइल व लाखों रुपए के लेनदेन का हिसाब, बैंक पासबुक व एटीएम जब्त किया गया है.

दुर्ग पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव ने बताया कि उनकी एक विशेष टीम पुराने पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ कर नए पैनल का पता कर रही थी. पुलिस को पता चला कि एक आरोपी कई लड़कों को दिल्ली लेकर गया है और वहां महादेव आईडी चला रहा है. इसके बारे में पुलिस ने जानकारी जुटाई और ग्रेटर नोएडा में दबिश देकर आरोपियों को गिरफ्तार किया. दुर्ग एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव का आज इस मामले का खुलासा करेंगे. पुलिस के मुताबिक, नोएडा से पकड़े गए पैनल में बड़े आरोपी का भी नाम शामिल है.