सुप्रिया पांडेय, रायपुर। खैरागढ़ विधानसभा उपचुनाव में मिली हार के बाद पहली बार भाजपा प्रदेश प्रभारी डी परंदेश्वरी और और सह प्रभारी नितिन नबीन आज से छत्तीसगढ़ का दौरा करने जा रहे हैं. वहीं दूसरी ओर कांग्रेस अपने संगठन चुनाव को गति देने जा रही है.
अपने दो दिवसीय दौरे के तहत भाजपा प्रदेश प्रभारी डी. पुरंदेश्वरी और सह प्रभारी नितिन नबीन आज सुबह 8.40 बजे रायपुर पहुंचेंगे. इसके बाद अगले दो दिन तक दुर्ग संभाग, बिलासपुर संभाग, सरगुजा संभाग में पार्टी पदाधिकारियों के अलावा कोर कमेटी की बैठक में शामिल होंगे. बैठक के दौरान मिशन 2023 की तैयारियों का जायजा लिया जाएगा.
वहीं दूसरी ओर संगठन चुनाव के लिए प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से इस सप्ताह डीआरओ और बीआरओ की नियुक्त करने के संकेत मिल रहे हैं. इधर कई जिलों में अध्यक्ष पद को लेकर अभी से दौड़ शुरू हो गई है. जिलों में स्थानीय कांग्रेस नेता आम सहमति बनाने की कोशिशों में लगे हुए हैं. संगठन चुनाव में जिला अध्यक्षों के चुनाव में दिलचस्प स्थिति बनने की संभावना है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें