रायपुर। छत्तीसगढ़ भाजपा विधायक दल की बैठक शुरू हो गई है. यह बैठक भाजपा कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे में हो रही है. इस बैठक में नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल, पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह, धरमलाल कौशिक, अजय चंद्राकर, बृजमोहन अग्रवाल, प्रदेश प्रभारी ओम माथुर और प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव समेत सभी विधायक मौजूद है. बैठक में सदन में मूल मुद्दे पर चर्चा कर सरकार को घेरने के लिए रणनीति बनाई जाएगी.
HC से राहत मिलने के बाद कांग्रेस पर बरसे रमन सिंह, कहा- दूध का दूध और पानी का पानी हो गया
विधायक दल की बैठक पर नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने कहा कि सदन में मूल मुद्दे पर बात की जाएगी. प्रधानमंत्री आवास को लेकर हर विधानसभा क्षेत्र में लड़ाई लड़ी जा रही है और हम सदन में इस विषय को जोर-शोर से रखेंगे. छत्तीसगढ़ में भ्रष्टाचार हो रहा है. पूरे छत्तीसगढ़ में विकास के काम पर पड़े हुए हैं. गांव में राज्य सरकार द्वारा किसी भी प्रकार की राशि नहीं दी जा रही है. बस्तर में भारतीय जनता पार्टी के एक महीने में चार प्रमुख पदाधिकारियों की हत्या हुई है. यह सरकार के संरक्षण में हुआ है. टारगेट किलिंग के खिलाफ भी सदन में आवाज उठाई जाएगी. पिछले दिनों नारायणपुर में जिस प्रकार से धर्मांतरण को लेकर जन आक्रोश और उन्माद हुए.
रमन सिंह को हाईकोर्ट से मिली बड़ी राहत, संपत्ति को लेकर दायर याचिका हुई खारिज…
उन्होंने आगे कहा कि धर्मांतरण का मुद्दा जो कि प्रदेश के ज्वलंत मुद्दा है, उसे लेकर भी सदन में आवाज उठाए जाएंगे. इन सारे मुद्दों को लेकर भारतीय जनता पार्टी हल्ला बोलेगी. बीजेपी कार्यकर्ताओं पर झूठे मुकदमे चलाए जा रहे हैं. राजनितिक प्रतिशोध निकाला जा रहा है. अपनी बात कहने का हर व्यक्ति को लोकतंत्र में पूरा अधिकार है, लेकिन इस सरकार में घोषित आपातकाल निर्मित हो चुका है.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक