![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
सरगुजा। कांग्रेस के संभागीय सम्मेलन के लिये अंबिकापुर में तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण करने खाद्य मंत्री अमरजीत भगत सहित कांग्रेस के कई नेता पहुंचे. कार्यक्रम कल 11 बजे दीप प्रज्वलन से प्रारंभ होकर दोपहर 3ः30 बजे तक चलेगा. इस दौरान विभिन्न सत्र में पार्टी की नीतियों, राज्य सरकार के कार्य और उपलब्धी के साथ ही केंद्र सरकार की विफलता पर भी चर्चा होगी.
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2023/06/congress-1024x576.jpg)
इस कार्यक्रम में संभाग भर से कांग्रेस के करीब 800 प्रतिनिधी हिस्सा लेंगे. इसमें संभाग के पांचो जिलों के अध्यक्ष, प्रभारी, कार्यकरणी, पंचायत और नगरीय निकाय के प्रमुख सहित संभाग के सभी विधायक, निगम मंडल के अध्यक्ष भी शामिल होगें. पार्टी ने कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी पदाधिकारियों की एक सूची तैयार की है. जिसके आधार पर उनके पंजियन उपरांत उन्हें कार्यक्रमस्थल में प्रवेश दिया जायेगा.
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा, प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम, विधानसभा अध्यक्ष चंरणदास महंत, स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव, खाद्य मंत्री अमरजीत भगत, प्रदेश सहप्रभारी चंदन यादव और विजय जांगिड़ शामिल होंगे.
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के सबसे विश्वसनीय सर्वे में हिस्सा लें
सर्वे में हिस्सा लेने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें https://survey.lalluram.com/cg