रायपुर। कोरोना काल में जहां देश-दुनिया में कामकाज थमा रहा, वहीं इस दौरान छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने इस दौरान एक्शन मोड में काम किया. इसका परिणाम रहा कि सामान्य परिस्थितियों में एक वर्ष में एक परीक्षा या किसी परीक्षा को पूर्ण करने में 2 से 3 दिन लगते थे, वहीं कोराना काल में एक-दो नहीं बल्कि 15 परीक्षाओं की प्रक्रिया को अंजाम दिया. 2480 विज्ञापित पदों पर चयन कर जून 2021 तक विभागों को अनुशंसा पत्र भेजने का लक्ष्य रखा गया है.

छग पीएससी की बड़ी उपलब्धियों में सहायक प्राध्यापक के 1384 पदों पर भर्ती की रही. 5 से 8 नवंबर 2020 को लिखित परीक्षा आयोजित तक 19 जनवरी 2021 को परिणाम जारी कर दिया. साक्षात्कार की प्रक्रिया 9 फरवरी से शुरू होगी. इसमें बड़ी बात यह है कि कोरोना संक्रमण के दौरान 24 विषयों के लगभग 1800 प्रश्नों पर प्राप्त आपत्तियों का निराकरण कर सभी के परिणाम जारी किए. इसके अलावा राज्य सेवा परीक्षा 2019 के तहत 242 विभिन्न शासकीय विभागों के पदों पर भर्ती के लिए 9 फरवरी को परीक्षा आयोजित कर 12 जून को परीक्षा परिणाम जारी कर दिया. अब मुख्य परीक्षा 15 से 18 मार्च को लिए जाने की तैयारी चल रही है.