बलरामपुर. लोक सेवा आयोग सीजी पीएससी ने मंगलवार को वर्ष 2017 के परिणाम के नतीजे जारी कर दिए हैं. जिसमें जिला बलरामपुर जिले के रामानुजगंज के प्रशांत कुशवाहा ने टॉप किया है. प्रशांत ने टॉप10 सूची में पहला स्थान अर्जित किया है. प्रथम स्थान प्राप्त कर प्रशांत कुशवाहा ने कहा कि मुझे मेहनत का नतीजा मिला है.

पीएससी ने सिविल सर्विस एक्जाम के लिए 299 पदों पर विज्ञापन पर जारी किए थे और पीएसी की मुख्य परीक्षा के 879 अभ्यर्थियों का चयन इंटरव्यू के लिए किया गया था. वही लोक सेवा आयोग पीएससी इंटरव्यू के बाद ही रिजल्ट घोषित कर दिए हैं और पीएससी के द्वारा जारी किए गए रिजल्ट में रामानुजगंज के रामचंद्रपुर ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में पदस्थ सूर्यकांत कुशवाहा के बेटे प्रशांत कुशवाहा ने बाजी मार ली है.

प्रशांत ने पीएससी की टॉप टेन सूची में 933.50 अंक अर्जित कर पहला स्थान प्राप्त किया है. मौजूदा दौर में प्रशांत का परिवार जिले के रामानुजगंज में निवासरत है प्रशांत के इस कामयाबी ने रामानुजगंज का नाम ही नहीं पूरे प्रदेश भर में नाम गौरन्वित किया है.