CG PSC 2021 Result: सत्यपाल राजपूत, रायपुर. छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने लोक सेवा आयोग परीक्षा 2021 का रिजल्ट जारी किया है. यह परीक्षा 26. 27, 28 एवं 29 मई 2022 को आयोजित की गई थी. acg psc परीक्षा 2021 में रायपुर की प्रज्ञा नायक ने टाॅप की है. उन्होंने कहा कि माता-पिता का सहयोग, दोस्तों का लगातार मार्गदर्शन रहा है, जिसके चलते मुझे सफलता मिली. मैं ख़ुद सोच में पड़ गई हूं कि मैं टॉप की हूं. मेहनत तो की थी, नतीजा मिला है, मैं बहुत ख़ुश हूं.