CG Rajyotsav 2025:  रायपुर. छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना के 25 वर्ष पूरे हो गए हैं. पिछले 25 वर्षों में राज्य ने मजबूती के साथ विकास की अनेक ऊंचाइयों को हुआ है. वर्ष 2000 में 5471 करोड़ रुपए से शुरू हुआ राज्य का वार्षिक बजट अब 1,65,000 करोड़ रुपए पर पहुंच चुका है. 25.486 करोड़ रुपए का जीडीपी या सकल घरेलू उत्पाद बढ़कर 5,67, 880 करोड़ रुपए के साथ नई ऊंचाइयों पर है.

छत्तीसगढ़ नई ऊर्जा के साथ विकास को नई परिभाषा गढ़ रहा है. छत्तीसगढ़ के साथ गठित हुए तीन राज्य इन उपलब्धियों के आगे कोसों पीछे हैं. 1 नवंबर 2000 को जब मध्यप्रदेश से अलग होकर छत्तीसगढ़ राज्य बना, तब नए राज्य के सामने कई बड़ी चुनौतियां थी, लेकिन 25 वर्षों में छत्तीसगढ़ ने शिक्षा, पेयजल, स्वास्थ्य, सड़क, बिजली व अर्थव्यवस्था के क्षेत्र में लंबी छलांग लगाई है. हर गांव व हर शहर में विकास की नई गाथा लिखी जा रही है.

यहाँ आपके दिए गए डेटा का सुव्यवस्थित टेबल है। मैंने इसे वर्ष 2000 और 2025 के अनुसार कॉलम में रखा है और इकाइयों को स्पष्ट किया है:

विवरण20002025
बजट5,471 करोड़ रुपये1,65,000 करोड़ रुपये
प्रतिव्यक्ति आय25,496 रुपये5,67,880 रुपये
राजस्व संग्रह10,744 करोड़ रुपये1,62,870 करोड़ रुपये
शहरी जनसंख्या3%5%
विद्युत उत्पादन41.75 लाख मेगावॉट85.68 लाख मेगावॉट
प्रति व्यक्ति खपत525 किलोवाट-घंटा890 किलोवाट-घंटा
विद्युत पंप73,3692,211
विद्युत उपभोक्ता20.00 लाख5.95 लाख
बीपीएल कनेक्शन6,30,38965.35 लाख
ग्राम विद्युतीकरण17,10815,63,247
अधिकतम मांग1,562 मेगावॉट19,609 मेगावॉट
सिंचाई क्षमता13.28 लाख हेक्टेयर21.76 लाख हेक्टेयर
सिंचाई उपभोक्ता संख्या18,91,52863,96,534
धान खरीदी5,67,485 मी. टन150 लाख मी. टन
पक्की सड़कें33,564 किमी52,377 किमी
कुल स्कूल38,05060,726
ड्रॉप आउट रेट11%1%
कॉलेज1001,100
एमबीबीएस सीटें55994
किसान क्रेडिट कार्ड18,54,131(2025 का डेटा नहीं दिया गया)