लक्ष्मीकांत बंसोड़, बालोद। शहर के शिवनाथ कॉम्प्लेक्स के पास कार और बाइक में जोरदार भिड़ंत हो गई. इस हादसे में बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया है. जबकि उसकी बाइक में आग लग गई. इस दौरान मौके पर मौजूद लोगो ने आग पर काबू पाने की कोशिश की लेकिन बाइक पूरी तरह से जलकर राख हो गई. वहीं कार के सामने का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है.

जानकारी के मुताबिक, घायल युवक का नाम देवराज निषाद है जो ग्राम सांकरी (पैरी) का रहने वाला है. हादसे के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज जारी है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कार से टक्कर के बाद बाइक चालक सड़क पर दूर जा गिरा, जिससे उसे गंभीर चोट आई है. वहीं, कार में सवार जितेंद्र साहू और उनका बेटा पूरी तरह सुरक्षित हैं.

हादसे की सूचना के बाद कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है. हादसे के कारणों का पता लगाने के लिए पुलिस विस्तृत जांच कर रही है.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H