कोरबा । कटघोरा थाने इलाके के जटगा चौकी क्षेत्र में एक सड़क हादसा हुआ है. पेंड्रा से एक सवारी बस कोरबा जा रही थी. तभी जटगा के बजरंग नाला के पास स्टेयरिंग फेल हो गया. ड्राइवर का वाहन पर नियंत्रण नहीं रहा. बस पुलिया से सीधे नीचे गड्ढे में जा गिरी. हादसे में 10 यात्री घायल हो गए हैं.
इसे भी पढ़ें: दर्दनाक हादसा : तेज रफ्तार बाइक सवार पुल से टकराई, तीन युवकों की मौके पर मौत…
बस में तकरीबन 40 यात्री थे सवार
दरअसल, कोरबा-अमरकंटक मार्ग पर सवारी बस सुबह 9:15 बजे दुर्घटनाग्रस्त हो गई. बस की स्टेयरिंग फेल होने के कारण यह हादसा हुआ. जानकारी के मुताबिक बस तेज रफ्तार में थी. गाड़ी में सवार तकरीबन 10 यात्रियों को मामूली चोटें आई है. जबकि बस क्लीनर को अधिक चोट पहुंची है. बताया जा रहा है कि गाड़ी में 40 यात्री सवार थे.
इसे भी पढ़ें: बस स्टैंड में बड़ा हादसा : देखते-ही-देखते 7 बसें जलकर खाक हो गई …
हेल्पर कटघोरा के सीएचसी में भर्ती
स्थानीय लोगों के मुताबिक हादसे के तत्काल बाद सभी घायल यात्रियों को जटगा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया. जबकि अधिक चोटिल हेल्पर को कटघोरा के सीएचसी में दाखिल कराया गया है. सभी घायल सवारियों का इलाज जारी है. ज्यादातर घायलों को प्राथमिक इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है.
इसे भी पढ़ें: कांग्रेसी पार्षद ने की सरेराह महिला की पिटाई, पुलिस ने दर्ज किया मामला, देखिए वीडियो
read more: Actor-Politician Jaya Bachchan Condemns Uttarakhand CM Statement on ‘Ripped Jeans’
ड्राइवर की लापरवाही के कारण हादसा
पुलिस ने बताया कि स्थानीय लोगों से हादसे की खबर मिली थी. सूटना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. इसके बाद घायलों को बस से निकाला गया. सवारियों को ज्यादा चोटें नहीं आई है. ड्राइवर की लापरवाही के कारण हादसा हुआ है. पुलिस ड्राइवर के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी कर रही है.
read more: Aggressiveness towards Hacking: Indian Organizations under Chinese Cyber Attack