रायपुर। सीजी सेट-2019 पात्र अभ्यर्थी अधिकार मंच ने छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की ओर से सेट 2019 उत्तीर्ण छात्रों को असिस्टेंट प्रोफेसर की परीक्षा में अवसर दिए जाने पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ मंत्री टीएस सिंहदेव और मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार विनोद वर्मा का आभार जताया है.

मंच की ओर से कमुन कुमार, धनेश कुमार, दीपक कुमार, वीरेंद्र कुमार और विशाल कुमार की ओर से मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर आभार जताया गया है. अभ्यर्थियों की मांग को मांग को गंभीरता से लेते हुए लोक सेवा आयोग को पत्र लिखकर युवाओं के साथ खड़े होने और रोजगार के लिए कदम उठाने पर आभार व्यक्त किया है.

बता दें कि सीजी सेट-2019 उत्तीर्ण करीबन 2500 अभ्यर्थियों के लिए पीएससी के इस कदम से रोजगार का नया अवसर खुल गया है. मामले में अभ्यर्थियों में हाईकोर्ट में अधिवक्ता रोहित शर्मा के माध्यम से याचिका दायर की थी, जिसमें फैसला आने से पहले ही पीएससी ने इन अभ्यर्थियों के लिए आवेदन देने की छूट दे दी है.

 

इसे भी पढ़ें : सहायक प्राध्यापक परीक्षा में शामिल हो सकेंगे सेट उत्तीर्ण प्रतिभागी, हाईकोर्ट के फैसले के पहले ही पीएससी ने दी आवेदन की छूट…