रायपुर- छत्तीसगढ़ शिक्षक महासंघ के प्रतिनिधि आज शाम 5:30 बजे मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह से मुलाकात करेंगे.महासंघ के 10-12 प्रतिनिधियों को मुख्यमंत्री निवास में मिलने का समय दिया गया है.इस बात की जानकारी महासंघ के प्रांतीय उपाध्यक्ष आकाश परिहार ने दी.

लल्लूराम डॉट कॉम से चर्चा में आकाश परिहार ने कहा कि महासंघ पिछले कुछ दिनों से मुख्यमंत्री से मुलाकात के लिए समय मांग रहा था और कल शाम मुख्यमंत्री निवास से मुलाकात का समय दिया गया, जिसके तहत आज शाम को 5:30 बजे महासंघ के प्रतिनिधिमंडल को मुख्यमंत्री ने समय दिया है.

आकाश परिहार ने बताया कि मुख्यमंत्री से मिलने का प्रमुख उद्देश्य छत्तीसगढ़ शिक्षक महासंघ द्वारा आगामी महीने में आयोजित सम्मेलन के लिए मुख्यमंत्री को न्योता देना है.उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री से मुलाकात के दौरान शिक्षाकर्मियों की प्रमुख मांगों पर भी सकारात्मक चर्चा हो सकती है.

आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ शिक्षक महासंघ का गठन हाल ही में किया गया है.यह संगठन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सिद्धांतों पर विश्वास करता है. माना जा रहा है कि महासंघ के प्रांतीय सम्मेलन में ही मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह शिक्षाकर्मियों के हित में लिए जाने वाले महत्वपूर्ण निर्णय की घोषणा करेंगे.