राजस्थान। 42 वीं सीनियर नेशनल सॉफ्टबॉल चैंपियनशिप में भरतपुर में फाइनल में जगह बनाई है. छत्तीसगढ़ की पुरुष टीम ने लगातार सातवीं बार फाइनल में जगह बनाई है.छत्तीसगढ़ की टीम ने लगातार 6 वर्षों से सीनियर नेशनल सॉफ्टबाल चैंपियन में नहीं हारी है. इस प्रतियोगिता में भी छत्तीसगढ़ की टीम कब्जा करने की तैयारी में है.
इसे भी पढ़ें: 27 मार्च से 4 अप्रैल तक बैंक बंद होने का मैसेज वायरल, जानिए आखिर क्या है सच्चाई
सुपर लीग दोनों मैचों में छत्तीसगढ़ ने पहले हरियाणा को 13-02 से और पंजाब को 6-2 से हराकर पुल टॉप किया. पंजाब के साथ चले मैच में पहले दो इनिंग तक पंजाब ने 2 रनों की बढ़त बना ली थी. तीसरे इनिंग से छत्तीसगढ़ ने मैच में वापसी करते हुए 3 रन बना लिए. पांचवें और अंतिम इनिंग तक 6-2 स्कोर से मैच जीत लिया.
महाराष्ट्र ने पुल टॉप किया
दूसरे ग्रुप से महाराष्ट्र ने पुल टॉप किया. दोनों ग्रुप के पुल टॉपर छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र के बीच ग्रैंड फाइनल में जगह बनाने के लिए मैच हुआ. मैच के शुरुआती इनिंग से ही मानस ने महाराष्ट्र को कोई रन नहीं बनाने दिया. छत्तीसगढ़ में पहले ही इनिंग में 3 रनों की बढ़त बना ली. इसके बाद दूसरे और तीसरे इनिंग में 2 रन बनाएं.
Read More: Actor-Politician Jaya Bachchan Condemns Uttarakhand CM Statement on ‘Ripped Jeans’
छत्तीसगढ़ के साथ ये टीम खेलेगी ग्रैंड फाइनल
छत्तीसगढ़ को 3 रन पर ही रोके रखा. चौथे इनिंग में छत्तीसगढ़ ने शानदार वापसी करते हुए और 3 रन बना लिए. महाराष्ट्र को 2 रनों पर ही रोके रखा. अंतिम इनिंग में छत्तीसगढ़ में और 3 रन बनाए. अंतिम स्कोर 9-2 बनाकर ग्रैंड फाइनल में जगह पक्की की. पुल टॉपर होने की वजह से महाराष्ट्र को कल मध्य प्रदेश के साथ मैच खेलने का मौका मिलेगा. दोनों टीमों में से जीतने वाली टीम छत्तीसगढ़ के साथ ग्रैंड फाइनल खेलेगी.
मैच में इन्होंने किया अच्छा प्रदर्शन
मानस हितेश वीरू आशीष और किशन ने बहुत ही अच्छा प्रदर्शन किया. महिला वर्ग ने अपने अंतिम सुपर लीग मैच में हरियाणा को 7-3 से हराकर अपने ग्रुप में रनर रही. छत्तीसगढ़ महिला टीम कल सुबह मध्य प्रदेश के साथ सेमी फाइनल मैच खेलेगी. अगर छत्तीसगढ़ यह मैच जीत जाति है तो प्रदेश का कांस्य पदक पक्का हो जाएगा. मैच में ज्योति गंगा योगिता ने अच्छा प्रदर्शन किया.