CG Suicide News : दिलशाद अहमद, सूरजपुर. जिले से स्कूली छात्रा के आत्महत्या का मामला सामने आया है. 10वीं कक्षा की छात्रा ने मंगलवार को परीक्षा देकर घर लौटने के बाद मौत को गले लगा लिया. बताया जा रहा है कि छात्रा ने मोबाइल से पैसे का लेन-देन किया था, जिसे लेकर उसकी मां ने फटकार लगाई थी. घटना कोतवाली थाना क्षेत्र का है.

 जानकारी के मुताबिक, मृतिका स्वामी आत्मानंद स्कूल के 10वीं कक्षा की छात्रा थी. स्कूल से परीक्षा देकर छात्रा घर लौटी और मां के मोबाइल से पैसे का लेन-देन किया, जिसे लेकर उसकी मां ने सवाल जवाब किया. बाद में फटकार लगाते हुए समझाइश दी. गुस्से में छात्रा ने अपना कमरा बंद कर फांसी के फंदे से लटककर अपनी जान दे दी. 

सूरजपुर एसडीओपी अभिषेक पैकरा ने बताया कि कक्षा 9वीं की छात्रा है. मोबाइस से पैसे ट्रांसफर करने को लेकर परिजनों से उसका विवाद हुआ था, जिसके बाद छात्रा ने आत्महत्या कर ली है. मामले में आगे की कार्रवाई जारी है.