CG News : वीरेन्द्र गहवई, बिलासपुर. छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर से सनसनीखेज वारदात सामने आई है. उस्लापुर रेलवे स्टेशन के पास शनिवार की देर रात एक युवक की लाश संदिग्ध हालत में मिली, जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. मृतक की पहचान सिविल लाइन थाना क्षेत्र के अग्रेसन चौक स्थित साकेत अपार्टमेंट निवासी गौरव सवन्नी (30 वर्ष) के रूप में की गई है.

इसे भी पढ़ें : CG BREAKING: सुरक्षा बल के जवानों ने 3 नक्सलियों को किया ढेर, छिंदखड़क के जंगलों में सुबह से जारी है मुठभेड़

परिजनों का कहना है कि गौरव शाम करीब 7.30 बजे घर से निकला था, लेकिन रात होते-होते उसका कोई पता नहीं चला. कुछ घंटों बाद रेलवे ट्रैक के पास उसकी क्षत-विक्षत लाश बरामद हुई. प्रारंभिक रूप से घटना सुसाइड का मामला प्रतीत हो रही है. यह खबर फैलते ही इलाके में सनसनी फैल गई और आसपास के लोग घटनास्थल पर जुटने लगे.

पीएम रिपोर्ट में होगा मौत का खुलासा

सूचना मिलते ही सिविल लाइन थाना मौके पर पहुंची और जांच शुरू की. पुलिस ने आस-पास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है. वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. फिलहाल पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का असली कारण स्पष्ट हो सकेगा.

इस दर्दनाक घटना ने न केवल मृतक के परिजनों को गहरे सदमे में डाल दिया है, बल्कि पूरे इलाके में भय और चिंता का माहौल बना दिया है. लोग तरह-तरह की चर्चाएं कर रहे हैं और यह सवाल उठा रहे हैं कि आखिर गौरव की मौत के पीछे क्या राज छुपा है. पुलिस ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही सच सामने लाया जाएगा.