CG Train Cancelled : रायपुर. रेलवे ने एक बार फिर यात्रियों की मुसिबतें बढ़ा दी है. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के नागपुर मंडल के अंतर्गत डोंगरगढ़ में अप अतिरिक्त लूप लाइन के निर्माण से संबंधित प्री नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य 23 से 26 दिसंबर तक और नॉन इंटरलॉकिंग कार्य 27 दिसंबर को किया जाएगा. इसके कारण रायपुर और नागपुर रेल मंडल में संचालित होने वाली 21 ट्रेनें रद्द रहेंगी. (रेलवे ने 21 ट्रेनों को किया कैंसिल)
इसे भी पढ़ें : CG Weather Update : छत्तीसगढ़ में कड़ाके की ठंड का कहर… रायगढ़, सरगुजा समेत इन इलाकों में घने कोहरे का अलर्ट जारी


रेलवे के मुताबिक दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की 1 मेमू पैसेंजर ट्रेन 26 दिसंबर को, 10 मेमू पैसेंजर ट्रेन 27 दिसंबर को, 9 मेमू पैसेंजर ट्रेन 28 दिसंबर को और 1 मेमू पैसेंजर ट्रेन 29 दिसंबर को रद्द रहेगी. रद्द ट्रेनों में रायपुर रेल मंडल के रायपुर, दुर्ग की 11 ट्रेनें और नागपुर रेल मंडल के गोंदिया, नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी), बालाघाट और डोंगरगढ़ की 10 ट्रेनें शामिल हैं. (रेलवे ने 21 ट्रेनों को किया कैंसिल)
27 दिसंबर को गाड़ी संख्या 68741 दुर्ग-गोंदिया मेमू, गाड़ी संख्या 68743 गोंदिया-नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी मेमू, गाड़ी संख्या 68744 नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी-गोंदिया मेमू, गाड़ी संख्या 68742 गोंदिया-दुर्ग मेमू व गाड़ी संख्या 68709 रायपुर-डोंगरगढ़ मेमू रद्द रहेगी. इसी प्रकार 28 दिसंबर को गाड़ी संख्या 68711 डोंगरगढ़-रायपुर मेमू, गाड़ी संख्या 68713 गोंदिया-नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी मेमू, गाड़ी संख्या 68714 मेमू नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी-बालाघाट मेमू, गाड़ी संख्या 68715 बालाघाट-नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी मेमू, गाड़ी संख्या 68716 नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी-गोंदिया मेमू व गाड़ी संख्या 68712 गोंदिया-डोंगरगढ़ मेमू को रद्द रहेगी. इसके अलावा गाड़ी संख्या 68710 डोंगरगढ़-रायपुर मेमू 29 दिसंबर को रद्द रहेगी. गाड़ी संख्या 68729 रायपुर-डोंगरगढ़ मेमू 27 दिसंबर को, गाड़ी संख्या 68730 डोंगरगढ़-रायपुर मेमू 28 दिसंबर को, गाड़ी संख्या 68861 गोंदिया-झारसुगुड़ा मेमू 26 दिसंबर को, गाड़ी संख्या 68862 झारसुगुड़ा-गोंदिया मेमू, 27 दिसंबर को, गाड़ी संख्या 58205 रायपुर-नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी पैसेंजर 27 दिसंबर को, गाड़ी संख्या 58206 नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी-रायपुर पैसेंजर 28 दिसंबर को, गाड़ी संख्या 68721 रायपुर-डोंगरगढ़ मेमू 27 दिसंबर को, गाड़ी संख्या 68723 डोंगरगढ़-गोंदिया मेमू 27 दिसंबर को और गाड़ी संख्या 68724 गोंदिया-रायपुर मेमू 28 दिसंबर को रद्द रहेगी.
गंतव्य से पहले समाप्त
27 दिसंबर को गाड़ी संख्या 68705 रायपुर-डोंगरगढ़ (मेमू) को दुर्ग में आंशिक समापन किया जाएगा और यह ट्रेन दुर्ग-डोंगरगढ़ के बीच रद्द रहेगी. इसी तरह 27 दिसंबर को ही गाड़ी संख्या 68706 डोंगरगढ़-बिलासपुर (मेमू-पैसेंजर) को दुर्ग से आंशिक प्रारंभ किया जाएगा. यह ट्रेन डोंगरगढ़-दुर्ग के बीच रद्द रहेगी. रेलवे ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि यात्रा प्रारंभ करने से पूर्व ट्रेन की स्थिति की जानकारी रेल वन एप, 139, पूछताछ सेवा, एनटीईएस अथवा नजदीकी रेलवे स्टेशन से प्राप्त कर लें.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें


